Jaunpur Live : एसपी आशीष की नई पहल, थानों पर हेल्क डेस्क की व्यवस्था, फरियादी बेझिझक रख पाएंगे अपनी बात


टीम जौनपुर लाइव
जौनपुर। पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी के निर्देश पर अब थानों, चौकी पर अपनी शिकायत लेकर आने वाले पीड़ितों के लिए हेल्प डेस्क की व्यवस्था की गयी है ताकि बिना डरे, सहमे, बेझिझक पीडि़त चाहे वो महिला हो या पुरुष अपनी बात वहां पर रख सके।


इस व्यवस्था को लागू करने के बाद प्रेस को जारी विज्ञप्ति में एसपी ने बताया कि थाने पर हेल्प डेस्क की व्यवस्था सुनिश्चित करती है कि पीडित व्यक्ति थाने पर भटकाव की स्थिति में न आएं। पीड़ित के मन में यह प्रश्न न आए कि थाने पर किससे सम्पर्क करना है। उन्होंने मातहतों को निर्देशित किया है कि पीड़ित व्यक्ति को तत्परता के साथ तत्काल ही अटेंड किया जाए तथा सहानुभूतिपूर्वक, शालीनतापूर्वक उससे उसकी समस्या पूछी जाए तथा उसको सुना जाए। समस्या जानकर उसके निराकरण के लिए पीड़ित का संपर्क दिवसाधिकारी, रात्रि अधिकारी, चौकी प्रभारी, थाना प्रभारी से कराया जाय। पीड़ित व्यक्ति को इनके नाम तथा मोबाईल नम्बर की जानकारी देते हुए इनसे मुलाकात करायी जाय। जनशिकायत अधिकारी, हेल्प डेस्क पर पहुंचने वाले पीडि़त की समस्या के संबंध में संबंधित चौकी प्रभारी, हल्का प्रभारी, थाना प्रभारी को भी फोन द्वारा अवगत कराएंगे जिससे पीड़ित की समस्या का निस्तारण त्वरित गति से हो सके। यदि आगंतुक पीड़ित कोई महिला है, तो उसका सम्पर्क एवं मुलाकात अविलम्ब थाने पर कार्यरत महिला पुलिस अधिकारी से कराया जाय जहां महिला पुलिस अधिकारी उसकी समस्या सुने।


Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534