Jaunpur Live : अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आने से बाइक पर बैठी गर्भवती महिला की गिरकर दर्दनाक मौत


हृदय विदारक घटना की सूचना पर एक घंटे बाद पहुंची पुलिस, लोगों में दिखा आक्रोश
टीम जौनपुर लाइव
मड़ियाहूं, जौनपुर। स्थानीय नगर के बाईपास रोड पर नगर के नवापुर वार्ड के पास सोमवार की रात लगभग आठ बजे मिर्जापुर की तरफ से आ रही ट्रक अनियंत्रित होकर जौनपुर की तरफ जा रहे मोटरसाइकिल सवार यूपी 62 बीएम 3218, चाट ठेले में टक्कर मारते हुए अंधेरे का लाभ लेते हुए भाग निकला। मोटरसाइकिल के पीछे बैठी गर्भवती महिला की मौके पर ही मौत हो गयी और पेट में पल रहा बच्चा भी बाहर निकल गया। बाइक चालक, चाट ठेले वाला गम्भीर रूप से घायल हो गये। इस हृदय विदारक घटना से दोनों तरफ सड़क पर जाम लग गया। घटना के एक घंटे बाद मौके पर पुलिस पहुंची।​


जानकारी के अनुसार शाम 8:00 बजे के आस—पास मिर्जापुर की तरफ जा रही ट्रक अनियंत्रित होकर बाइक चालक सुनील कुमार गौतम पुत्र लालता गौतम अपनी पत्नी शकुंतला को बाइक के पीछे बैठाकर अपने घर शीतलगंज जा रहा था और जौनपुर की तरफ से आ रहा चाट ठेला नरसिंह खरवार (50) पुत्र अर्जुन खरवार मोहल्ला मिर्दहा मड़ियाहूं को भी जोरदार टक्कर मार दिया जिससे सामान और ठेला सहित सामान पर पलट गया और गंभीर रूप से घायल हो गया। मोहल्लेवासियों ने 108 नंबर एंबुलेंस बुलाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मड़ियाहूं पहुंचाया जहां प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को जिला अस्पताल जौनपुर भेज दिया। बाइक चालक के दाहिने पैर में गम्भीर चोट आयी है। घटना के एक घंटे बाद स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और इसी बीच मृतक के परिजन भी घटनास्थल पर पहुंच गये। पुलिस मृतक की लाश पुलिस गाड़ी में रखकर ले जाने की कोशिश करने लगी तो परिजन लाश न ले जाने पर अड़ गये जिस पर प्रभारी कोतवाल मदन लाल ने परिजनों की वार्ता तहसीलदार संतोष सोनकर से कराया और उनकी तरफ हर संभव मदद का आश्वासन दिया गया। तब पर भी परिजन लाश ले जाने से रोक रहे थे। जिस पर पुलिस गाड़ी रोक रहे लोगों को ढकेल कर हटाया और गाड़ी चालक तेज गति से गाड़ी लेकर भाग गया। तब पुलिस थाने आकर लाश पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।


Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534