टीम जौनपुर लाइव
जौनपुर। वैसे तो जिले में आईएएस, आईपीएस अधिकारी आते जाते रहते है लेकिन लोग उन्हें तभी याद करते है जब वह जनता के लिए अच्छा काम करते है। कुछ उन्हीं अधिकारियों में से एक है आईपीएस आशीष तिवारी। जनपद में पुलिस अधीक्षक का कार्यभार संभालने के बाद शुरूआती दिनों में जिस तरह से वह कार्य कर रहे हैं निश्चित रूप से वह अपनी छाप छोड़ जाएंगे। जनपद में आते ही उन्होंने सभी पुलिस अधिकारियों को निर्देशित कर जिले में 17 हजार से अधिक स्थानों पर पुलिस अधिकारियों के महत्वपूर्ण नम्बर अंकित करा दिये ताकि जनता को पुलिस का नम्बर खोजने के लिए इधर उधर भटकना न पड़ें। इसके बाद उन्होंने यातायात पुलिस को निर्देशित किया कि आटो रिक्शा, ई—रिक्शा में दाहिनी तरफ जाली लगवायी जाय। कप्तान का निर्देश मिलते ही यातायात पुलिस अपने काम में जुट गयी और जाली लगवायी जाने लगी। यह भी जनता से जुड़ा कार्य है चूंकि जरा सी असावधानी के चलते सड़क दुर्घटनाएं हो जाती है। इसको मद्देनजर उन्होंने यातायात को सुगम, सरल एवं सुरक्षित बनाने के लिए ऐसा कदम उठाया। हालांकि यह व्यवस्था बड़े शहरों में देखने को मिलती है वहां पर जाली के बजाय दाहिनी तरफ राड लगाकर लॉक करा दिया जाता है ताकि लोग उधर से न उतरें। बहरहाल यातायात पुलिस द्वारा शहर में चल रहे सभी आटो में दाहिनी तरफ जाली लगवायी गयी जिससे आटो में बैठते व उतरते समय किसी प्रकार की असुविधा न हो और पीछे से आ रहे वाहनों से होने वाली दुर्घटना से बचा जा सके।
Tags
Jaunpur