बख्शा, जौनपुर। स्थानीय बाजार में स्थित स्टेट बैंक के समीप रविवार को ट्रैक्टर चालक की लापरवाही से चार वाहनों में जोरदार भिड़ंत हो गया। दुर्घटना में ट्रक चालक एवं दूध विक्रेता चोटिल हो गए। थाना क्षेत्र के धनियामऊ स्थित एक र्इंट भट्ठे का ट्रैक्टर चालक ट्राली के साथ तेज गति से नौपेड़वा बाजार से पश्चिम जा रहा था। स्टेट बैंक के समीप चालक की गलती से अचानक सामने से आ रही ट्रेलर असंतुलित होते हुए खड़ी बोलेरो को चपेट में लेते हुए भीड़ गयी। इसी दौरान एक पिकप भी पहुंच भीड़ गई। अचानक हुए हादसे से आवागमन बाधित हो गया। जिसमें मुजफ्फरपुर निवासी ट्रेलर चालक हिटलर 40 वर्ष एवं दूध बेचने आये बबुरा गांव निवासी अरुण यादव घायल हो गये। सूचना पर पहुँचे थानाध्यक्ष अरविंद यादव ने पुलिस टीम के साथ पहुंच वाहनों को कब्जे में ले लिया।


Tags
Jaunpur