सुरेरी, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के मलेथू गांव निवासी नरेंद्र गिरी ने अपनी पुत्री ललिता की शादी वर्ष 2005 में वाराणसी जिले के हरहुआ थाना क्षेत्र के महादेवपुर गांव निवासी कृष्णा गिरी के 30 वर्षीय पुत्र अनिल गिरी के साथ की थी। तीन माह पूर्व ललिता अपने मायके मलेथू गांव आई हुयी थी। वहीं शनिवार की दोपहर अनिल गिरी अपने पत्नी की विदाई कराने के लिए अपने ससुराल सुरेरी थाना क्षेत्र के मलेथू गांव पहुंचा था और अपने परिजनों से बातचीत भी की थी। वहीं रविवार की सुबह अनिल गिरी के परिजनों को सूचना मिली की अनिल की मौत हो गई है। जिसकी सूचना अनिल गिरी के परिजनों ने सुरेरी थाने पर दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने अनिल गिरी के शव को कब्जे में लेकर थाने लेकर चली गई। सूचना पर मौके पर पहुंचे मृतक के परिजनों ने ससुराली जनों पर हत्या करने का आरोप लगाया लेकिन कोई भी लिखित तहरीर थाने पर नहीं दी। वहीं मृतक के परिजनों का यह भी आरोप हैं कि पुलिस बार-बार कहने के बाद भी ससुराल पक्ष के लोगों को थाने पर नहीं बुला रही है।
थानाध्यक्ष सुरेरी विरेंद्र कुमार वर्मा ने बताया कि मृतक के परिजनों की सूचना पर शव को थाने पर लाया गया जहां पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया वहीं पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मृतक के परिजनों द्वारा अगर कोई भी तहरीर मिलती है तो तहरीर के अनुसार आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
थानाध्यक्ष सुरेरी विरेंद्र कुमार वर्मा ने बताया कि मृतक के परिजनों की सूचना पर शव को थाने पर लाया गया जहां पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया वहीं पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मृतक के परिजनों द्वारा अगर कोई भी तहरीर मिलती है तो तहरीर के अनुसार आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
Tags
Jaunpur
