कुंवर शशांक गुप्ता उर्फ शशांक किशन लिवप्योर के बनाये गये ब्रांड अम्बेसडर

जौनपुर। जिले में प्रतिभाओं की कमी नहीं है यह हमें बार—बार लोगों की बताने की जरूरत नहीं है क्योंकि प्रतिभाएं जब शीर्ष पर पहुंचती है जौनपुर का नाम अपने आप चमकने लगता है। उन्हीं में से एक है सुपरस्टार रविकिशन के मीडिया प्रभारी कुंवर शशांक गुप्ता उर्फ शशांक किशन। बहुमुखी प्रतिभा के धनी शशांक किशन को लिवप्योर ने अपना ब्रांड अम्बेसडर बना दिया। जैसे ही यह समाचार जौनपुर पहुंची उनके माता—पिता, भाई—बहन के अलावा जनपदवासियों में खुशी की लहर दौड़ गयी कि उनके बीच का प्रतिभाशाली युवा आज इस मुकाम पर पहुंच गया।



गौरतलब हो कि शशांक बचपन से ही सांस्कृतिक कार्यक्रमों में बढ़—चढ़कर हिस्सा लेते रहे हैं। साथ ही उन्होंने पढ़ाई को भी उतना ही सीरियसली लिया जिसकी बदौलत आज वह इस मुकाम तक पहुंच गये। उनके इस उपलब्धि से उनके छोटे भाई कुंवर शेखर गुप्ता भी बहुत खुश है। उन्होंने कहा कि भैया से हम जैसे युवा को प्रेरणा मिलती रहती है।

और नया पुराने

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534