- स्व. घाटम सिंह क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ समापन
महराजगंज, जौनपुर। क्षेत्र के मयनदीपुर में स्व. घाटम सिंह क्रिकेट टूर्नामेंट का समापन हुआ।
फाइनल मैच में पहुंचे बतौर मुख्य अतिथि बक्शा ब्लॉक प्रमुख सजल सिंह व महराजगंज ब्लॉक प्रमुख पति विनय सिंह व भाजपा नेता मनोज सिंह ने विजेता व उपविजेता टीम को शुभकामनाएं दी। टूर्नामेंट के आखिरी दिन सेमीफाइनल का पहला मैच बदलापुर और नारायणपुर के बीच हुआ जिसमें बदलापुर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए विजयी रहा। मैच का दूसरा मुकाबला बदलापुर व ब्लैक टाइगर बंधवा के बीच खेला गया जिसमें बदलापुर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवर में 92 रन बनायी जवाब में बंधवा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए बदलापुर को हराते हुए फ़ाइनल में पहुँच गई।
फ़ाइनल मैच गड़वारा व बनवा के बीच खेला गया जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए बंधवा की टीम 94 रन बनायी और गड़वारा ने 95 रन बनाकर सीरीज पर कब्जा किया। मैन ऑफ द मैच गड़वारा टीम के खिलाड़ी सुरजीत सिंह को ब्लॉक प्रमुख सजल सिंह द्वारा आरओ दिया गया। वहीं मैन ऑफ द सीरीज बंधवा के खिलाड़ी विक्की सिंह को कूलर देकर सम्मानित किया गया। टूर्नामेंट के विजेता गड़वारा को 35,000 नगद व उपविजेता टीम बंधवा को 25,000 नगद पुरस्कार व सभी खिलाड़ियों को प्रोत्साहन पुरस्कार व ट्राफी देकर सम्मानित किया गया। खेल के कुशल संचालक के लिए आयोजक आकाश सिंह को प्रत्येक वर्ष इसी तरह क्रिकेट टूर्नामेंट कराए जाने पर धन्यवाद दिया। इस मौके पर प्रभाकर पांडे, सूरत सिंह, शैलेश सिंह, रजनी सिंह, प्रदीप, विकास, संदीप, धनंजय तिवारी, डब्लू सिंह गरवारे, सरदार सिंह आदि लोग मौजूद रहे।
Tags
Jaunpur