नगर पंचायत अध्यक्ष ने सभासदों के साथ किया रोडवेज परिसर का निरीक्षण

जौनपुर। मौनी अमावस्या शाही स्नान के अवसर पर शबीना बानो अध्यक्ष नगर पंचायत मछलीशहर ने सभासदों के साथ रोडवेज परिसर में नगर पंचायत द्वारा की गई व्यवस्था का निरीक्षण किया। शाही स्नान यात्रा में आने वाले समस्त श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की अव्यवस्था नहीं होनी चाहिये इसे देखते हुए स्वच्छता, पेयजल, प्रकाश पर विशेष ध्यान देने के लिए कर्मचारियों को निर्देश दिया।


कुम्भ मेले में भीड़ को देखते हुए नगर पंचायत मछ्लीशहर द्वारा रोड़वेज परिसर में 2 मोबाइल शौचालय, 2 पानी टैंकर, रैन बसेरा कैम्प एवं शुद्ध पेय जल की वयवस्था की गयी है। अध्यक्ष द्वारा किये गये इस उत्तम व्यवस्था के लिए नगर के लोगों ने प्रशंसा की। पूरानंदलाल वार्ड के सभासद आशीष कुमार जायसवाल, सादिकगंज उत्तरी वार्ड के सभासद रविन्द्र कुमार दीपू, पुरानीबाजार मोहल्ले के सभासद लालबहादुर, कोतवाली मोहल्ला की सभासद गुलअफ्शा बानो के पति रानू, अलवियाना मोहल्ले की सभासद शाहिदा नशरीन के पुत्र शेरु, खानजादा मोहल्ले के सभासद महमूद आलम, सादिकगंज दक्षिणी मोहल्ले के सभासद अकबर अली, पूरादोषी मोहल्ले की सभासद शहनाज बानो के पति बब्बल, कृपाशंकर नगर वार्ड की मीरा जायसवाल के पति  सुरेश जायसवाल मौजूद रहे।


Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534