BHU के मुख्य द्वार पर दहन किये गये MHRD के पुतले

वाराणसी। 4 फरवरी को पूरे भारत के छात्र, शिक्षक व नागरिक समाज के द्वारा MHRD के पुतले व UGC के 5 मार्च 2018 के आरक्षण विरोधी सर्कुलर के दहन का आह्वान किया गया था, यह आंदोलन सभी विश्वविद्यालयों, महाविद्यालय के मुख्यद्वार पर हो रहा था।
इसी क्रम में काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार पर MHRD के पुतले व UGC के 5 मार्च के सर्कुलर का दहन किया गया जिसमें काशी हिन्दू विश्वविद्यालय, वाराणसी के छात्र, समाज, शिक्षक समाज व नागरिक समाज ने प्रतिभाग किया।

BHU के मुख्यद्वार पर ही 200 पॉइंट रोस्टर को लागू करने के लिए व बहुजनों का समुचित प्रतिनिधित्व सुनिश्चित करने के लिए सभा भी आयोजित हुई जिसे कुसुम वर्मा व स्मिता बागड़े (APWA), विजेंद्र मिना (समता परिवार), रामजी यादव (संपादक-गाँव के लोग-पत्रिका), डॉ राजकिरण (BHU), मारुति मानव (CLJD), शुभम आहाके (BCM), बालगोविंद, सूर्य मणि व चंद्रभान (SC/ST STUDENTS PROGRAME ORGANIZING COMMITTEE), शिवशंकर प्रजापति, सूबेदार यादव, विवेकानंद (OBC, SC, ST, MT, संघर्ष समिति), हरेन्द्र कुमार (PVM) व अन्य कई साथियो ने सभा को संबोधित किया।

इस आक्रोश सभा का संचालन रविन्द्र प्रकाश भारतीय ने किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप संजय कुमार प्रजापति, सीपी यादव, रणधीर सिंह, राजेश राय, सुनील, भुवाल यादव, अभिमन्यु कुमार, मृत्युंजय कुमार सिंह, विल्सन हासदा, मोहित, आशीष रिचर्ड्स सोरेन सहित सैकड़ों छात्र, शिक्षक और नागरिक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का समापन आगे होने वाले आंदोलन को मजबूत बनाने के आह्वान के साथ किया गया।
और नया पुराने

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534