- पुलिस ने कोई कार्रवाई की या नहीं, नहीं मिल पायी जानकारी
टीम जौनपुर लाइव
जौनपुर। लाइन बाजार थाना क्षेत्र के जगदीशपट्टी में हुए आक्सीजन सिलेंडर ब्लास्ट मामले में घायलों की संख्या में पाँच से बढ़कर सात हो गयी। घटना के बाद पाँच घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था जबकि दो घायल किसी निजी अस्पताल में भर्ती कराये गये थे इसलिए उनकी डिटेल नहीं मिल पायी थी। शुक्रवार को दोनों घायल जिला अस्पताल पहुंचे जहां एक को भर्ती किया गया है जबकि दूसरे घायल को उसके परिजन अपने साथ ले गये। वहीं सभी मृतकों की भी शिनाख्त हो गयी है।
बताते हैं कि उक्त घटना में कुल 12 लोग घायल हुए थे जिनमें 10 लोगों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां पर पाँच लोगों को डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया था।
देर रात तक सभी मृतकों की शिनाख्त हुई जिनमें
- दुकान स्वामी प्रेम प्रकाश सिंह 35 वर्ष पुत्र कोमल ग्राम खरुआवा मड़ियाहूं,
- अधिवक्ता रामयश यादव 55 वर्ष पुत्र झोरी राम मोकलपुर मड़ियाहूं,
- आशू यादव 20 वर्ष पुत्र भोलानाथ यादव निवासी खटहरा थाना जलालपुर,
- सुरेश यादव 35 वर्ष पुत्र कृपा यादव निवासी शिवापार थाना लाइन बाजार और
- मटरु विश्वकर्मा निवासी वाराणसी शामिल है।
जबकि घायलों में
- अंशू यादव 16 वर्ष पुत्री भोलानाथ यादव निवासीगण खटहरा थाना जलालपुर,
- अंशू की मौसी ज्योति 19 वर्ष पुत्री लक्ष्मीशंकर,
- महताब 26 वर्ष पुत्र हबीब कचगांव थाना लाइन बाजार,
- संजय 35 वर्ष पुत्र रामलाल निवासी कटहरा थाना जलालपुर,
- आनंद यादव पुत्र शोभनाथ यादव जमैथा थाना जफराबाद
- मकान मालिक हरिश्चंद्र पटेल 65 निवासी मतापुर थाना लाइन बाजार
- रीना मौर्या 25 वर्ष पत्नी धीरेंद्र निवासी आजमगढ़ शामिल है।
घटना के बाद मकान मालिक हरिश्चंद्र पटेल और रीना मौर्या को किसी निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। शुक्रवार को इन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। हरिश्चंद्र पटेल की चाय की दुकान भी है। वहीं रीना आजमगढ़ की रहने वाली है। वह लाइन बाजार में ही धराशायी हुए बिल्डिंग के पीछे ही एक किराये के कमरे में रहती है और कुंवर हरिवंश कालेज में एएनएम की पढ़ाई कर रही है। शुक्रवार को जिला अस्पताल में नाम दर्ज करवाने के बाद वह अपने परिजनों के साथ आजमगढ़ चली गयी।
इस मामले में पुलिस ने कोई कार्रवाई की है या नहीं इसकी कोई जानकारी नहीं मिल पायी। लाइन बाजार थानाध्यक्ष को कई बार फोन लगाया गया लेकिन उन्होंने फोन उठाना मुनासिब नहीं समझा।
Tags
Jaunpur