Jaunpur Live : ससुराल पहुंचते ही नई नवेली दुल्हन ने की तलाक की मांग


टीम जौनपुर लाइव
जौनपुर। पूरी रीति रिवाज और रस्म अदायगी के बाद मायके से ससुराल पहुंचते ही दुल्हन ने हंगामा खड़ा कर दिया। पति के साथ न रहने की जिद और तलाक की मांग पर पूरा मोहल्ला रातभर समझाते ही रह गया लेकिन विवाहिता अपने पर अड़ी रही। शुक्रवार को दोनों पक्षों के बीच पंचायत चलती रही।



शाहगंज के भादी खास मोहल्ला निवासी एक युवक का विवाह जौनपुर शहर निवासी एक युवती से तय हुआ। गुरुवार को बारात पहुंची। जहां पूरी रीति-रिवाज के साथ शादी हुई। देर शाम दुल्हन को लेकर बारात रवाना हो गयी। घर पर पहुंचते ही विवाहिता ने पति के साथ न रहने और संबंध विच्छेद की बात की तो घर में मौजूद परिजन, रिश्तेदार व मोहल्ले के लोग अवाक रह गये। विवाहिता को लोगों ने काफी मनाने का प्रयास किया लेकिन वो अपनी जिद पर अड़ी रही। थक-हार कर परिजनों ने मामले की जानकारी विवाहिता के परिवार व कोतवाली पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने भी हकीकत जानने का प्रयास किया लेकिन उसके हठ के आगे बेबस रहे। शुक्रवार को विवाहिता के परिवार के लोग बेटी की ससुराल पहुंचकर मानमनौवल करने में जुटे रहे। दोपहर तक कई बार दोनों पक्षों के बीच पंचायतों का दौर चलता रहा। लेकिन नवेली दुल्हन अपनी जिद पर अड़ी रही।


Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534