जौनपुर। लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन की अंतिम तिथि 23 अप्रैल है। जिसके बाद जौनपुर में बड़े नेताओं का कार्यक्रम लगना शुरू हो गया है। जौनपुर में 12 मई को मतदान होगा।
जिलाध्यक्ष सुशील उपाध्याय ने बताया कि प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 25 अप्रैल को शाहगंज के जमुनिया में एक बजे जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे। 26 अप्रैल को मछलीशहर लोकसभा क्षेत्र के कृषक इंटर कालेज थानागद्दी में भी योगी आदित्यनाथ की सभा आयोजित की गई है। जहां वे भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में जनता को संबोधित करेंगे।
Tags
Jaunpur