टीम जौनपुर लाइव
मछलीशहर, जौनपुर। स्थानीय तहसील क्षेत्र के एक गांव में पत्नी की विदाई कराने आये दामाद ने पत्नी की विदाई नहीं करने पर सास पर चाकू से हमला कर घायल कर दिया। सास का इलाज सीएचसी में किया गया।
मीरगंज थाना क्षेत्र के बसेवरा गांव में एक महिला का दामाद पत्नी की विदाई कराने आया था लेकिन सास व उसकी बेटी ने दामाद का चरित्र अच्छा नहीं होने का आरोप लगाते हुए बेटी की विदाई करने से मना कर दिया। विदाई को लेकर कुछ समय तक विवाद होता रहा लेकिन मामला नहीं सुलझा। जिसके बाद क्षुब्ध दामाद ने बगल रखी चाकू लेकर अपनी सास की गर्दन पर हमला कर दिया। शुक्र था कि सास बगल हट गई जिससे चाकू गर्दन के बगल लगा और वह घायल हो गई। परिजन महिला को मछलीशहर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर आये। जहां उसका इलाज किया गया। महिला ने दामाद के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दे दी है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
Tags
Jaunpur