Jaunpur Live : चिकित्सक से 10 लाख की रंगदारी की मांग, पुलिस से की शिकायत



  • अस्पताल व रास्ते में रोक कर दी गई धमकी

टीम जौनपुर लाइव
शाहगंज, जौनपुर। प्राइवेट चिकित्सालय के संचालक नगर के घासमंडी मार्ग स्थित डा. एनएन यादव से 10 लाख रुपए की रंगदारी मांगी गई है। न देने पर बदमाश उनके घर व अस्पताल में पहुंचकर व रास्ते में रोककर धमकी दे रहे हैं। मामले की जानकारी कोतवाली पुलिस को दे दी गई है।
डा. एनएन यादव नगर की घासमंडी मार्ग पर जीवन ज्योति नर्सिंग होम के नाम एक प्राइवेट हास्पिटल का संचालन करते हैं उनके अस्पताल में गुरुवार की सुबह करीब 10 बजे बाइक पर सवार दो बदमाश पहुंचे और उनसे 10 लाख रुपये की रंगदारी की मांग करते हुए जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद अगले दिन शुक्रवार की दोपहर चिकित्सक को जाते समय नगर के जेसीज चौक पर दोनों बदमाशों के साथ आए दो अन्य बदमाशों ने रोककर एक बार फिर रुपए की मांग करते हुए जान से मारने की धमकी दी। लगातार धमकी से भयभीत चिकित्सक ने प्रभारी निरीक्षक जयप्रकाश सिंह को जानकारी दी। चिकित्सक का कहना हैं कि उसका एक महिला से मुकदमा चल रहा था जिसको वह जीत गया है अब उक्त महिला का पुत्र उससे पैसे की मांग कर रहा है और पैसा न देने पर जान से मारने की धमकी दे रहा है।




Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534