- 16 नामजद व अन्य अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज
टीम जौनपुर लाइव
खेतासराय, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के डोभी वार्ड में दो वर्गों के बीच शनिवार की देर रात नाचते गाते बारातियों के बीच बाइक लेकर जाने के विवाद को लेकर खूनी संघर्ष हो गया। डोभी वार्ड में कई थानों की फोर्स तैनात कर दी गयी। सुरक्षा के पीएसी ने भी मोर्चा संभाल लिया है। अब स्थिति सामान्य है।
बताते हैं कि डोभी वार्ड में शनिवार की रात राजेश यादव की पुत्री की शादी थी जहां आजमगढ़ जनपद के फूलपुर थाना क्षेत्र के डारीडीहां ग्राम से बारात आयी थी। देर रात्रि लोग डीजे की धुन पर थिरकते हुए सड़क से होकर द्वारचार के लिए आगे बढ़ रहे थे कि इसी बीच इसी वार्ड का निवासी साजिद का बुलेट पर दो अन्य को बैठाकर बीच बारात से निकलना चाहा तो विवाद हो गया। दूसरे रास्ते से जाकर अपने वर्ग के दर्जनों लोगों को हाकी व राड लेकर वर व कन्या पक्ष के लोगों को दौड़ा-दौड़ाकर मारना शुरु कर दिया। ऐसे में भगदड़ सी मच गई। अराजक तत्वों ने कई वाहन व रथ को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। अराजक तत्वों ने पुलिस व बारातियों समेत लड़कीवालों के घर पर र्इंट पत्थर चलाना शुरु कर दिए। एक बार तो असामान्य स्थिति देख प्रभारी निरीक्षक जगदीश कुशवाहा अपने हमराहियों के साथ मौके पर पहुंच गये मौके पर मामला गंभीर देख दोबारा कई सर्किल के थानों की फोर्स के साथ एसडीएम शाहगंज राजेश वर्मा, सीओ शाहगंज अजय श्रीवास्तव ने भी पहुंचकर हालात को संभाला। लगभग देर रात डेढ़ बजे मौके पर डीएम अरविंद मलप्पा बंगारी, एसपी आशीष तिवारी ने पीडि़तों का हाल जाना और कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया।
16 नामजद व अन्य अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज
इस घटना में जहां अराजक तत्वों ने करीब एक दर्जन लोगों को पथराव कर घायल कर दिया। वहीं दो विनोद यादव (28) निवासी डारीडीहां (लड़के का भाई) व डोभी निवासी राधेश्याम सोनकर (32) का गंभीर स्थिति में जिला चिकित्सालय में इलाज चल रहा है जबकि अन्य मामूली घायलों में डोभी वार्ड निवासी हरीराम, रामजीत, गजराज, वीरेंद्र, सुनीता (लड़की की मां), फिरता देवी, विशाल, सर्वेश के अलावा ठकठौलिया निवासी सावित्री, सोंधी ग्राम निवासी रतन यादव शामिल है जिनका उपचार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सोंधी में कराने के बाद छोड़ दिया गया। इस मामले में लड़की के पिता राजेश यादव की तहरीर पर 16 नामजद व अन्य अज्ञात पर धारा 147, 148, 149, 308, 323, 336, 427, 458, 504, 506 व 7 सीएलआर एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज है। वहीं पुलिस 12 आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
Tags
Jaunpur