Jaunpur Live : जौनपुर से छह प्रत्याशी, मछलीशहर से तीन प्रत्याशियों ने किया नामांकन, जानिए किस पार्टी से कौन हैं प्रत्याशी


टीम जौनपुर लाइव
जौनपुर। लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2019 के लिए 73-जौनपुर संसदीय निर्वाचन क्षेत्र से 08 तथा 74- मछलीशहर संसदीय निर्वाचन क्षेत्र 03 प्रत्याशियों ने नामांकन किया।

73 -जौनपुर संसदीय निर्वाचन क्षेत्र से 

  1. बसपा से श्याम सिंह ने तीन सेट में
  2. भाजपा से कृष्ण प्रताप सिंह चार सेट में
  3. कांग्रेस से देवव्रत ने दो सेट में
  4. हिंदुस्तान निर्माण दल से शेषमणि
  5. समाज परिवर्तन पार्टी से रामधनी गौड़
  6. सोशलिस्ट यूनिटी सेंटर फॉर इंडिया कम्युनिस्ट पार्टी से अशोक कुमार खरवार
  7. प्रगतिशील समाजवादी पार्टी से संगीता देवी तथा 
  8. प्रगतिशील मानव समाज पार्टी से रुकमणी देवी 


ने नामांकन दाखिल किया।

74- मछलीशहर संसदीय निर्वाचन क्षेत्र से 

  1. बसपा प्रत्याशी त्रिभुवन राम ने तीन सेट में, 
  2. पृथ्वी राज जनशक्ति पार्टी से दशरथ तथा 
  3. काशी बहुजन दल से दीपचंद राम 



ने एक-एक सेट में अपना नामांकन दाखिल किया।


Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534