Jaunpur Live : जौनपुर से 19, मछलीशहर से 5 प्रत्याशियों ने लिये नामांकन पत्र


टीम जौनपुर लाइव
जौनपुर। जनपद में 12 मई को होने वाले लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2019 हेतु 73-लोक सभा क्षेत्र जौनपुर से 19 तथा 74-लोक सभा क्षेत्र मछलीशहर से 05 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र लिया।

74-लोक सभा क्षेत्र मछलीशहर राष्ट्रीय विकास मंच पार्टी से लालजी सोनकर, पृथ्वीराज जनशक्ति पार्टी से दशरथ, महामुक्ति दल से गरीब, सजग समाज पार्टी से राजकेशर, मौलिक अधिकार पार्टी से रामनरेश ने नामांकन पत्र लिये। 

73-लोक सभा क्षेत्र जौनपुर से राष्ट्रवादी जनशक्ति पार्टी से विशोक, हम सबकी पाटी से अनिल कुमार सिंह, निर्दलीय खुशवंत तिवारी, निर्दलीय धनन्जय सिंह, सजग समाज पार्टी से जोगेन्द्र प्रसाद, वोटर्स पार्टी इन्टरनेशनल से मनीष, राष्ट्रीय समाज पार्टी से राजेश कुमार, निर्दलीय बृजेश कुमार, मौलिक अधिकार पार्टी से अजय कुमार शर्मा, राष्ट्रीय समाज पक्ष से रामापाल निखरबंशी, निर्दलीय हरीशचन्द्र शुक्ल, निर्दलीय अजय कुमार सिंह, राष्ट्रीय संघर्ष पार्टी से संत बहादुर सिंह, निर्दलीय राजेश कुमार मौर्या, बसपा से श्याम सिंह, निर्दलीय लल्ला राजभर, महामुक्ति दल कन्हैयालाल शर्मा, सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी बृजेश कुमार, निर्दलीय मन्नालाल वर्मा ने नामांकन पत्र लिया।



Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534