टीम जौनपुर लाइव
जौनपुर। शहर को जाम मुक्त व आम जन मानस को सरल, सुगम यातायात प्रदान करने की दिशा में एसपी आशीष तिवारी की कार्यवृति के अनुसार एवं अनुरोध पर जिलाधिकारी के निर्देशन में नगर पालिका ईओ द्वारा टीएसआई विजय प्रताप सिंह के सहयोग से जनपद के सीहीपुर रेलवे क्रॉसिंग व मातापुर रेलवे क्रॉसिंग पर डिवाइडर का निर्माण कराया जा रहा है। इस कार्य के हो जाने के उपरान्त जो रेलवे क्रासिंग पर लोगों द्वारा बेतरतीब गाडियां लगा देने से यातायात व्यस्था घंटों बाधित रहती थी, इससे निजात मिलेगी व यात्रीगण अपने गंतव्य को बिना समय गंवाये अपने गंतव्य को समय से पहुंच सकेंगे।
Tags
Jaunpur