टीम जौनपुर लाइव
सिंगरामऊ, जौनपुर। मीडिया के सुर्खियों में अक्सर पुलिस अपने कारनामों को लेकर बनी रहती है तो वहीं कुछ पुलिसकर्मी कुछ ऐसा काम कर गुजरते है जिनकी तारीफ हर जगह होती है। कुछ ऐसा ही मामला लखनऊ के चौक थाने पर तैनात उपनिरीक्षक का सामने आया है। स्थानीय क्षेत्र के तुलापुर गांव निवासी अखिलेश मिश्र ने एक अनाथ को न सिर्फ सहारा दिया बल्कि धूमधाम से उसकी शादी भी करवा दी और पिता बनकर कन्यादान भी किया।
हुआ यूं कि लखनऊ के मड़ियाव थाने पर तैनाती के दौरान 60 साल पहले तनू नाम की एक 10 वर्ष की अनाथ बालिका परिजनों से बिछुड़कर भटकते हुए उन्हें मिली, जिसको उसने सगी बेटी की तरह पाला-पोषा और शुक्रवार को बड़े धूमधाम से उसका विवाह किया। बारातियों की खातिरदारी से लेकर उपहार स्वरुप बहुत सारे सामान दिए। इतना ही नहीं परम्परा के अनुरूप दुल्हन की विदाई के समय तक उपनिरीक्षक मिश्रा दुल्हन के पिता की भूमिका निभाते रहे। दुल्हन की बिदाई के समय हर किसी के आंखों में आंसू झलक रहे थे। नवदम्पत्ति को बदलापुर के पूर्व विधायक ओमप्रकाश दुबे बाबा, किसान मोर्चा के शिव प्रताप सिंह नाटे, मदन सिंह, दिनेश मिश्र, राजेश्वर मिश्र, राकेश मिश्र आदि लोगों ने आशीर्वाद दिया।
सिंगरामऊ, जौनपुर। मीडिया के सुर्खियों में अक्सर पुलिस अपने कारनामों को लेकर बनी रहती है तो वहीं कुछ पुलिसकर्मी कुछ ऐसा काम कर गुजरते है जिनकी तारीफ हर जगह होती है। कुछ ऐसा ही मामला लखनऊ के चौक थाने पर तैनात उपनिरीक्षक का सामने आया है। स्थानीय क्षेत्र के तुलापुर गांव निवासी अखिलेश मिश्र ने एक अनाथ को न सिर्फ सहारा दिया बल्कि धूमधाम से उसकी शादी भी करवा दी और पिता बनकर कन्यादान भी किया।
हुआ यूं कि लखनऊ के मड़ियाव थाने पर तैनाती के दौरान 60 साल पहले तनू नाम की एक 10 वर्ष की अनाथ बालिका परिजनों से बिछुड़कर भटकते हुए उन्हें मिली, जिसको उसने सगी बेटी की तरह पाला-पोषा और शुक्रवार को बड़े धूमधाम से उसका विवाह किया। बारातियों की खातिरदारी से लेकर उपहार स्वरुप बहुत सारे सामान दिए। इतना ही नहीं परम्परा के अनुरूप दुल्हन की विदाई के समय तक उपनिरीक्षक मिश्रा दुल्हन के पिता की भूमिका निभाते रहे। दुल्हन की बिदाई के समय हर किसी के आंखों में आंसू झलक रहे थे। नवदम्पत्ति को बदलापुर के पूर्व विधायक ओमप्रकाश दुबे बाबा, किसान मोर्चा के शिव प्रताप सिंह नाटे, मदन सिंह, दिनेश मिश्र, राजेश्वर मिश्र, राकेश मिश्र आदि लोगों ने आशीर्वाद दिया।
Tags
Jaunpur