टीम जौनपुर लाइव
धर्मापुर, जौनपुर। गौराबादशाहपुर थाना के विझवार सागर गांव निवासी राम पलट निषाद अपनी भैंस गांव में गोमती नदी में धो रहे थे कि एकाएक लगभग बारह फिट लंबा मगरमच्छ उनका पैर पकड़ कर खिंचने लगा। शोर मचाने पर नदी के किनारे मौजूद रमेश नागर, जितेन्द्र नागर सहित चार पांच लोग मगरमच्छ को डंडे से मारने पीटने लगे तब किसी तरह मगरमच्छ छोड़कर गहरे पानी में चला गया। वहीं मगरमच्छ के हमले से रामपलट के पैर में गहरी चोट आ जाने की वजह से उन्हें सीएचसी मुफ़्तीगंज ले जाया गया। जहां उनका इलाज चल रहा है।
![]() |
Concept image |
रामपलट के अनुसार पानी कम होने की वजह से जान बच गई नहीं तो आज कुछ भी हो सकता था। वहीं नदी में विझवार सागर घाट पर नदी में दो मगरमच्छ आ जाने से ग्रामीणों में भय व्याप्त है। ग्रामीणों के अनुसार पिछले दो सप्ताह से नदी के किनारे रेत में मगरमच्छ अक्सर दिख जा रहा है। जिससे लोगों में दहशत है। इन दिनों लोग नदी के किनारे जाने से कतरा रहे है। वहीं गांव के निषाद बस्ती के लोगों का कहना हैं कि हम लोग गर्मी के दिनों में नदी मछली पकड़ने तथा पानी के किसी काम के लिए नदी का ही सहारा लेते है लेकिन नदी में मगरमच्छ आ जाने से हमें बहुत ही परेशानी उठानी पड़ रही है।
Tags
Jaunpur