Jaunpur Live : एक बार फिर मोदी जी को बना दो प्रधानमंत्री : अमित शाह


टीम जौनपुर लाइव
जौनपुर। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि राहुल बाबा आप को पाकिस्तान के आतंकवादियों से इलू इलू करना है तो करो हमें कोई आपत्ति नहीं लेकिन नरेंद्र मोदी हमारे प्रधानमंत्री है अगर पाकिस्तान से गोली आएगी तो यहां से गोला जाएगा। देश की सुरक्षा से खिलवाड़ नहीं होगा। अमित शाह ने कहा कि एक बार फिर से मोदी जी प्रधानमंत्री बनने वाले है लेकिन अगर कभी भाजपा सत्ता में नहीं रही तब भी जब तक एक भी भाजपा का कार्यकर्ता जिंदा है तब तक कश्मीर को कोई हिंदुस्तान से अलग नहीं कर सकता। वह मड़ियाहूं के रामलीला मैदान में चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे।



उन्होंने कहा कि एक बार फिर हमारे मोदी जी को प्रधानमंत्री बना दो इसके साथ ही हम कश्मीर से धारा 370 को हटा देंगे। सपा-बसपा पर प्रहार करते हुए कहा कि यहां भू-माफियाओं का राज था। सपा-बसपा के गुंडे भू-माफिया थे। अमित शाह ने कहा कि अम्बेडकर का जितना अपमान कांग्रेस ने किया है वो किसी ने नहीं किया है और आज मायावती भी अंबडेकर जी के लिए अपशब्द बोलने वाली पार्टी सपा के साथ है और हमारे ऊपर सवाल उठाती है। अमित शाह ने कहा कि 268 लोकसभा में घूमता हुआ आज मछलीशहर के मड़ियाहूं में पहुंचा हूं पूरे देश में एक ही आवाज सुनाई दे रही है मोदी-मोदी। वो आवाज जो लोगों के मन से निकल रही है ये महज नारा नहीं है बल्कि सवा सौ करोड़ जनता का आशीर्वाद है। यह खबर आप जौनपुर लाइव डॉट कॉम पर पढ़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि मछलीशहर ये निषादराज की भूमि है। एक ओर मोदी जी है एक ओर बुआ-भतीजा और राहुल बाबा है। किसी ने गरीब का कल्याण नहीं किया। मैं इन सबको चैलेंज देने आया हूं मड़ियाहूं चौराहे पर आओ हमारा मनोज सिंह आपसे जाकर चर्चा करेगा कि आपने कितना काम किया। अमित शाह ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे प्रत्याशी को इसलिए वोट मत देना की आपको शौचालय मिला है, घर मिला है, बिजली मिला है बल्कि हमारे भाजपा को एक कारण से वोट देना क्योंकि नरेंद्र मोदी ने इस देश को सुरक्षित करने का काम किया है। अगर देश सुरक्षित नहीं हैं तो कुछ भी नहीं। इसके पहले पाकिस्तान से आलिम मालिया जमालिया घुस आते थे जवानों का सिर काट ले जाते थे लेकिन हमारे मौनी बाबा कुछ नहीं बोलते थे। हमने सर्जिकल स्ट्राइक किया तो एक पाकिस्तान रोने लगा दूसरा मायावती, अखिलेश, राहुल रोने लगे और सबूत मांगने लगे। इस दौरान भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने राहुल गांधी की नकल करते हुए उनके अंदाज में बोलकर भी लोगों को हंसाने का काम किया।



Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534