टीम जौनपुर लाइव
जौनपुर। बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा कि आज की भीड़ देख कर ऐसा लगने लगा है कि नमो नमो वालों की छुट्टी हो जाएगी। कांग्रेस का भी सफाया होगा। जौनपुर के लोगों को बड़े—बड़े महानगरों में रोजी रोटी के लिए जाना होता है। अगर मोदी जौनपुर आते हैं तो उनसे 7 साल का हिसाब मांगना। अगर हमारी सरकार आती हैं तो हम 6000 नहीं बल्कि स्थाई रोजगार देने का काम करेंगे। अब हमारे साथ सपा के लोग भी है और सपा—बसपा के गठबंधन की अधिकांश सीटें हम जीत जायेंगे और जौनपुर और मछलीशहर लोकसभा की सीट भी जीत जाएंगे।
क्षत्रिय समाज और ब्राह्मण समाज के लोग भी चाहते थे कि उनको टिकट मिले लेकिन हमने ये सोचा कि हमारे पिछड़े और यादव समाज के लोगों को ऐसा न लगे कि हमने उनके साथ भेदभाव किया इसलिए हमने यादव समाज के व्यक्ति को टिकट देने का काम किया है। हमने दोनों वरिष्ठ अधिकारी को उतारा हैं जो सेवा से निवृत्त हो चुके है।
ये भीड़ देख कर फैसला हो गया है कि हमने दोनों सीट जीत लिया है और मोदी यहां आने वाले हैं उन्हें चाहिए कि अब यहां आने के बजाय जाकर आराम करें।
Tags
Jaunpur