Jaunpur Live : जौनपुर, मछलीशहर से भाजपा की छुट्टी हो गयी : अखिलेश यादव


टीम जौनपुर लाइव
जौनपुर। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि ये आपकी ये भीड़ बता रही है कि भाजपा की छुट्टी हो गई है। ये महागठबंधन परिवर्तन लाने का काम करेगा जो कहते है मिलावटी गठबंधन है वो जान ले देश की राजनीति में परिवर्तन लाने का काम ये गठबंधन करेगा। भाजपा ने झूठ और नफरत की नींव पर अपनी सरकार बनाई है इस बार महागठबंधन के तूफान में पता नहीं चलेगा कि ये कहां गए।

जब से चुनाव महागठबंधन के पक्ष में है तबसे विरोधी लोगों की भाषा बदल गई। न जाने कौन से मुद्दे ये लोग याद दिला रहे है। कहां है अच्छे दिन? कहां है नौकरी, कहां है रोजगार, सब भूल गए इन लोगों को याद दिलाने की जरूरत है और जौनपुर और मछलीशहर के लोग वोट डाल कर याद दिलाने का काम करेंगे। 

आज बहन मायावती और सपा मिलकर देश को नई दिशा में ले जाने का काम कर रही है। 

आज जो बदलाव है राजनीति में उसमें महागठबंधन सबसे ज्यादा सीटें जितने जा रहा है। चाय वाला बनकर आये थे और चाय का स्वाद कैसा निकला सब जानते है और अब चौकीदार बनकर आ गए है।


योगी पर निशाना साधते हुए कहा कि यूपी में ठोकिदार को भी हटाना है। अपराधी को हटाने के नाम पर जिसको मौका मिला ठोक दिया। पूरा यूपी का विकास रोक दिया है। हाथी की बटन दबा कर इन लोगों को रोकने का काम कीजिए। भाजपा के आतंकवाद कैसे खत्म करेंगे सोचो, एक बनारस में फौजी चुनाव लड़ रहा था जो उससे डर गया वो क्या करेगा। चौकीदार हटाइये, ठोकिदार हटाइये यही चुनाव है का नारा दिया।

और नया पुराने

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534