Jaunpur Live : हाल हमारे शहर का : घायल महिला की हालत अब भी गंभीर, अभी तक नहीं हटा गिरा हुआ खंभा


टीम जौनपुर लाइव
जौनपुर। बिजली के जर्जर पोल के गिरने से घायल महिला की हालत अब भी चिंताजनक बनी हुई है। इतना ही नहीं इस घोर लापरवाही के बावजूद गिरा खंभा अब भी सड़क पर यथावत पड़ा हुआ है। बार-बार सूचना देने के बाद ना तो खंभा हटाया गया और ना ही विद्युत आपूर्ति नियमित करने की व्यवस्था की गई जिससे जनता में रोष है।

गौरतलब हो कि सोमवार भोर में स्थानीय कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत रूहट्टा की प्रताप कॉलोनी में मंदिर पूजा करने आई   उषा सिंह (70) उस समय गंभीर रूप से घायल हो गई जब वह मंदिर के समीप पेड़ से फूल चुन रही थी। तभी बगल में स्थित एक बिजली का खंभा भरभरा कर उनके ऊपर आ गिरा। बिजली के झटके और खंबे व तारों की चोट से वह गंभीर रूप से घायल हो गई। स्थानीय लोगों ने सूचना देकर बिजली आपूर्ति रुकवाई और इलाज के लिए उन्हें एक स्थानीय निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया। जहां उनका इलाज चल रहा है लेकिन उनकी स्थिति अब भी गंभीर बनी हुई है। दूसरी तरफ बिजली विभाग की लापरवाही से क्षेत्रीय जनता में जबरदस्त रोष है। बार—बार सूचना देने के बावजूद ना तो खंभा बदला गया न ही विद्युत आपूर्ति नियमित की गई यहां तक की गिरा हुआ खंभा और फैले हुए तार उसी प्रकार सड़क पर फैले हुए हैं। यह फैले तार राहगीरों के लिए मुश्किल और दुश्वरी का सबब बन रहे हैं।

और नया पुराने

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534