Jaunpur Live : पुलिस की सक्रियता से बड़ी बला टली, नहीं तो जेई का लड़का हो जाता किडनैप


टीम जौनपुर लाइव
जौनपुर। जिले की पुलिस को सोमवार को एक बड़ी सफलता मिली है। जिसका खुलासा करते हुए मंगलवार को एसपी आशीष तिवारी ने बताया कि पुलिस ने जेई के छह वर्षीय बालक का अपहरण कर 50 लाख की फिरौती मांगने की योजना बनाते हुए दो शातिर अ​पराधियों को पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया।

एसपी आशीष तिवारी ने बताया कि 06 मई को निरीक्षक राजीव सिंह प्रभारी स्वाट टीम व प्रभारी निरीक्षक विनय प्रकाश सिंह को मुखबीर द्वारा मिली सूचना पर टीम ओइना नहर पुलिया के पास पहुंची जहां लूट की योजना बना रहे बदमाश पुलिस को लक्ष्य साधकर जान से मारने की नियत से फायर किये संयोगवश बदमाशों द्वारा चलायी गयी गोली पुलिसवालों में किसी को नहीं लगी। बदमाश पुलिया के पास खड़ी बाइक पर सवार होकर भागने का प्रयास किये कि हड़बड़ी में दो बदमाश असंतुलित होकर मोटर साइकिल सहित पुलिया के पास गिर पड़े तथा दो बदमाश मोटर साइकिल से अन्धेरे का लाभ उठाकर भागने में सफल रहे। पुलिया के पास गिरे बदमाशों को समय साढ़े आठ बजे रात में पकड़ लिया। पूछताछ में दोनों ने अपना नाम शनि यादव पुत्र सुरेश यादव निवासी बेल्छा थाना बक्शा हाल पता ग्राम तुलापुर थाना जलालपुर व दूसरे ने अपना नाम सत्यम यादव पुत्र राकेश यादव निवासी उमरपुर थाना बक्शा जनपद जौनपुर बताया। इनके पास से जामा तलाशी से एक पिस्टल 32 बोर एक जिन्दा कारतूस एक खोखा कारतूस 32 बोर, एक तमंचा 315 बोर, एक जिन्दा कारतूस, एक खोखा कारतूस, 315 बोर लूट के दो मोबाइल सेट, छिनैती के 10,000 रूपया नकद तथा चार अन्य मोबाइल बरामद हुआ।

पूछताछ में अभियुक्त शनि यादव ने बताया कि वह सत्यम, प्रशान्त यादव व सोनू यादव ने मिलकर विकास भवन में जेई के पद पर नियुक्त कुँवर विक्रम यादव के 6 वर्षीय बालक का अपहरण कर 50 लाख की फिरौती लेने की योजना बनाये थे। इसी योजना की तैयारी में हम लोगों ने सरायख्वाजा में एक व्यक्ति को पिस्टल दिखाकर 02 मोबाइल लूटे फिर लाइनबाजार नईगंज स्थित जेई के मकान की हमलोगों ने दो दिन तक रैकी कर घटना को अंजाम देकर भागने को रास्ते का निर्धारण किये तथा बरामद लूट की  मोबाइल से फोन कर जेई से 50 लाख की फिरौती माँग करते तभी आप लोगों ने हमलोगों को पकड़ लिये। इसके अतिरिक्त हम लोग जलालपुर, सरायख्वाजा, केराकत में पूर्व मे कई लूट कर चुके हैं।

और नया पुराने

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534