Jaunpur Live : जानिए पुलिस क्यों बांट रही है लाल कार्ड


टीम जौनपुर लाइव
जौनपुर। एसपी आशीष तिवारी ने लोकसभा चुनाव को शान्तिपूर्ण सकुशल सम्पन्न कराने के लिए असमाजिक तत्वों/अपराधिक किस्म के व्यक्तियों के विरुद्ध लाल कार्ड जारी करवाया। अब तक जनपद में कुल 1350 व्यक्तियों को चिन्हित कर लाल कार्ड बांटे गये।

एसपी के दिशा-निर्देशन में जनपदीय पुलिस द्वारा 12 मई को होने वाले लोकसभा चुनाव को शान्तिपूर्ण सकुशंल सम्पन्न कराने के लिए चुनाव में व्यवधान डालने वाले असामाजिक तत्वो को थानावार चिन्हित कर उनके नाम से लालकार्ड जारी किया गया जिन व्यक्तियों के नाम से लाल कार्ड जारी किया जायेगा उनको मदतान वाले दिन मत देने के बाद अपने घर पर रहना पड़ेगा। वह व्यक्ति अपने घर पर अन्य किसी व्यक्ति के साथ मुलाकात नहीं करेगा ना ही कही जा सकता है तथा स्थानीय पुलिस व खुफियाँ पुलिस द्वारा उस पर नजर रखी जाएगी। इस प्रक्रिया से चुनाव पर वह व्यक्ति कोई असर नहीं डाल पाएगा। 
इस प्रक्रिया के अन्तर्गत अब तक जनपद में प्रति थाना 50 व्यक्तियों को चिन्हित कर लाल कार्ड बांटा गया तथा जनपद में सभी थानों द्वारा कुल 1350 व्यक्तियों को लाल कार्ड दिया जा चुका है।

और नया पुराने

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534