Jaunpur Live : जमीन गयीं अब जान भी देने जा रहा था यह अधेड़, पढ़िए क्या हैं पूरी कहानी



टीम जौनपुर लाइव
मछलीशहर, जौनपुर। स्थानीय तहसील परिसर में मंगलवार को उस वक्त हड़कम्प मच गया जब मुंगराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के लौंह ग्राम निवासी एक अधेड़ फरियादी ने तहसील परिसर में शरीर पर मिट्टी का तेल डालकर खुद को आग लगाकर आत्मदाह करने का प्रयास करने लगा लेकिन अधिवक्ताओं की सक्रियता ने जान पर खेलकर आग फैलने से पहले ही बुझा दी और अधेड़ की जान बच गयी। जब तक अधिवक्तागण आग पर क़ाबू पाते तब तक लगभग तीस  प्रतिशत अधेड़ जल चुका था।


बताते हैं कि उक्त गाव निवासी अच्छेलाल पटेल पुत्र मंगलदास पटेल मंगलवार को स्टील के गिलास में मिट्टी का तेल लेकर तहसील परिसर में आने के बाद ज्वाइंट मजिस्ट्रेट सत्य प्रकाश के कार्यालय में गया। उनके कार्यालय में उपस्थित न होने पर दिन में 11 बजे के करीब उसने तहसील स्थित आपूर्ति कार्यालय के सामने खुद के ऊपर मिट्टी का तेल डालकर आग लगा ली। अधेड़ को जलता देखकर उसकी तरफ अधिवक्ता संघ के पूर्व अध्यक्ष दिनेश चन्द्र सिन्हा, विनय प्रिय पाण्डेय व ललित मोहन तिवारी सहित दर्जनों अधिवक्ता व वादकारी दौड़ पडे और काफी प्रयास के बाद आग पर काबू पाये। लोग अपने गमछे व मिट्टी डालकर और उसका कपड़ा फाड़कर आग बुझाने का प्रयास किये। पूछने पर फरियादी ने बताया कि उसके पट्टीदारोंं व भूमाफियाओं ने फर्जी ढंग से बैनामा कराकर उसकी जमीन हड़प ली है। कई बार शासन, जिला प्रशासन, तहसील व पुलिस प्रशासन को प्रार्थनापत्र दिया, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। मंगलवार को ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के सामने आत्मदाह के इरादे से आया था। उनके न मिलने पर कहा कि अब मेरे पास प्रार्थनापत्र देने के लिए भी पैसे भी नहीं है इसलिये आत्मदाह कर रहा हूं। अधिवक्ताओं की सूचना पर मौके पर पहुंचे कोतवाल पर्व कुमार सिंह उसे लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गये जहां स्थिति गम्भीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

और नया पुराने

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534