Jaunpur Live : जौनपुर आ रहे हैं सीएम योगी, यह रहा प्रोटोकॉल


टीम जौनपुर लाइव
जौनपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पाँच मई को समय 12:00 बजे हेलीपैड अलमऊ लालनगर गोपीगंज भदोही से हेलीकाप्टर द्वारा प्रस्थान कर समय 12:20 बजे कृषक इंटर कालेज थानागद्दी विधानसभा केराकत पहुंचेंगे। 12:25 बजे से 13:25 बजे तक मछलीशहर सुरक्षित लोकसभा की चुनावी जनसभा को सम्बोधित करेंगे। समय 13:30 बजे हेलीपैड कृषक इंटर कालेज से हेलीकाप्टर द्वारा प्रस्थान कर समय 14:00 बजे हेलीपैड भौराजपुर खुर्द का मैदान सीमा हास्पिटल के सामने विधानसभा अतरौलिया आजमगढ़ पहुंचेंगे।



Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534