Jaunpur Live : अब कुत्ते की तरह मारा जाएगा अजहर मसूद : CM योगी


  • कांग्रेस की शहजादी बच्चों को गाली सिखाती हैं
  • 23 मई के बाद बुआ—बबुआ में होगी तकरार
टीम जौनपुर लाइव
जौनपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जो उत्साह आपने भाजपा के पक्ष में दिखाया है मैं उसका स्वागत करता हूं। ये उत्साह ही भाजपा की ताकत है। हर तरफ एक ही नारा है फिर एक बार मोदी सरकार। ये गूंज पूरे देश में सुनने को मिल रही है। 2014 में मोदी का नाम था आज उनका काम भी है। हर क्षेत्र में उन्होंने देश का नाम बढ़ाया है। एक तरफ वैश्विक मंच पर भारत का सम्मान बढ़ा है तो दूसरी तरफ देश की सुरक्षा को भी मजबूत किया है एयर स्ट्राइक करके पाकिस्तान की कमर तोड़ने का माद्दा भारत रखता है। अजहर मसूद को वैश्विक आतंवादी घोषित किया गया जिसने पुलवामा में हमारे 40 जवानों को शहीद किया था। अब जब उसे ओसामा बिन लादेन की तरह कुत्ते की तरह मारा जाएगा। आज मोदी जी भले गर्मी में भाषण दे रहे हो लेकिन पसीना पाकिस्तान के पीएम को छूटता है। वह रविवार को कृषक इंटर कालेज थानागद्दी में आयोजित विजय संकल्प रैली को सम्बोधित कर रहे थे।


मुख्यमंत्री ने भाजपा द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि एक तरफ विकास के प्रोजेक्ट और दूसरी तरफ आतंकवाद का विनाश करने के लिए मोदी के नेतृत्व में भाजपा की सरकार। प्रियंका और राहुल पर साधा निशाना आज इन दोनों पढ़े लिखे पर हर देशवासी और प्रदेशवासी इन पर हंसता होगा। सीएम ने कहा कि 23 मई के बाद किसान सम्मान निधि में 5 एकड़ की सीमा समाप्त कर दी जाएगी। सरकार बनते ही 5 एकड़ से ज्यादा वाले किसानों के खाते में भी पैसा आने लगेगा। कांग्रेस की सरकार में आतंकवाद फैलता था आज आतंकवाद समाप्ति की ओर है। आज अपराधी भी कहता है कि मैं अपराध नहीं करूंगा। कांग्रेस की शहजादी कहने के किये महिला है लेकिन बच्चों को गाली सिखाती है। 


सपा—बसपा मुखिया को आड़े हाथों लेते हुए उन्होंने कहा कि अब बुआ और बबुआ का हाल देखना 23 मई को जब परिणाम आएगा तो बुआ बोलेगी कि बबुआ तो गुंडों का सरताज है और बबुआ बोलेगा कि भ्रष्टाचार की मूर्ति है बुआ और इनके के बारे में अपने पिता की सलाह को मैंने नहीं माना। हम भी तैयार हैं जब इन लोगों में तकरार होगी तो हम लोग खून खराबा नहीं होने देंगे।

Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534