Jaunpur Live : बहन की डोली से पहले उठी भाई की अर्थी, 15 मई को उसकी भी थी शादी


टीम जौनपुर लाइव
जौनपुर। घर में शादी का माहौल... हर तरफ हंसते हुए चेहरे... कुछ न कुछ खोये हुए सामान की खोज... भोजन, मिष्ठान के लिए रिश्तेदारों को बार—बार कहना... इस बीच अचानक भाई के मौत की खबर ने पूरे परिवार पर दुखों का पहाड़ गिरा दिया। एक तरफ जहां सारी खुशियां एक झटके में मातम में बदल गयी वहीं चीख पुकार सुन आस—पास के लोग भी मौके पर दौड़ पड़ें। आर्मी का जवान बहन की शादी के लिए घर आया हुआ था। 06 मई को बहन की शादी होने के बाद उसकी भी शादी 15 मई को है। बहन की शादी की तैयारियों में वह जुटा था इसी बीच कुछ सामान लेने के लिए कहीं गया हुआ था कि अचानक सड़क दुर्घटना का शिकार हो गया जिसमें उसकी जान चली गयी। यह खबर जब परिजनों को हुई तो घर के पुरूष सदस्य मौके पर पहुंचे। महिलाओं का रो—रोकर बुरा हाल है।

गौरतलब हो कि चोलापुर वाराणसी थाना क्षेत्र के कपीसा गांव निवासी सग्गन प्रजापति (35) व मग्गन प्रजापति (37) बाइक से अपनी रिश्तेदारी शादी में रतनूपुर जा रहे थे वह घोड़दौड़ गांव के सामने पहुंचे ही थे कि गांव की तरफ से बाइक से आए आर्मी जवान सचिन कुमार राजभर (27) से आमने—सामने जोरदार टक्कर हो गई जिससे जहां सग्गन व सचिन की घटना स्थल पर ही मौत हो गई वहीं मग्गन गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डोभी ले गयी जहां डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए मग्गन को ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। पुलिस दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृत आर्मी जवान के बहन की आज ही शादी है वह समान लेने बाजार जा रहा था वहीं सग्गन भी अपने साढूआने शादी में रतनूपुर जा रहा था। इस हृदयविदारक घटना से दोनों परिवारों की खुशियां गम में तब्दील हो गई। आर्मी जवान की भी शादी 15 मई को होने वाली थी। शादी से पहले ही उसकी अर्थी उठ गई।

Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534