टीम जौनपुर लाइव
सुरेरी, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के एक गांव में रविवार की देर रात प्रेमी युगल को आपत्तिजनक स्थिति में देख ग्रामीणों ने इसकी सूचना सौ नंबर पर दी। मौके पहुंची सौ नंबर की पुलिस प्रेमी जोड़े को थाने लाकर आवश्यक पूछताछ कर दोनों पक्षों के परिजनों को भी सूचना दी। सोमवार की सुबह दोनों पक्षों के परिजन सुरेरी थाने पर पहुंचकर घंटों पंचायत किए लेकिन नतीजा सिफर रहा। प्रेमिका प्रेमी से शादी के जिद पर अड़ी रही। वहीं खबर लिखे जाने तक दोनों पक्षों के बीच पंचायत चलती रही। वहीं किसी भी पक्षों से कोई भी तहरीर थाने पर नहीं दी गई हैं। थानाध्यक्ष सुरेरी भैया शिवप्रसाद सिंह ने बताया कि सूचना पर सौ नंबर पुलिस ने प्रेमी युगल को थाने पर लाया था मामला प्रेम प्रपंच का है अगर किसी भी पक्ष से कोई तहरीर मिली तो जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।
Tags
Jaunpur