Jaunpur Live : देश में तीसरा स्थान लाने वाले जौनपुर के योगेश गुप्ता, जानिए क्या बनना चाहते है


टीम जौनपुर लाइव
जौनपुर। सोमवार को सीबीएसई बोर्ड नईदिल्ली हाईस्कूल का परीक्षा परिणाम घोषित हुआ तो किसी ने सपने में भी नहीं सोचा था कि जौनपुर का रहने वाला एक लड़का पूरे देश में 99.8 अंक प्राप्त तीसरे स्थान पर आएगा। जैसे ही यह समाचार जिले में पहुंचा लोगों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी।

नगर के नईगंज मोहल्ले रविंद्र गुप्ता जो कि एक व्यापारी हैं उनका पुत्र योगेश कुमार गुप्ता सेंट पैट्रिक स्कूल में हाईस्कूल की परीक्षा में देश में तीसरा स्थान प्राप्त कर ना सिर्फ जिले का नाम गौरवान्वित किया। यूपी में भी अपने स्कूल का मान बढ़ाया। स्कूल की प्रिंसिपल सिस्टर जेसी ने कहा कि योगेश ने स्कूल का इतिहास स्वर्ण अक्षर में लिखवाने का काम किया है और इसके लिए उसकी दिन रात की मेहनत व हमारे यहां के शिक्षकों का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। 

परीक्षा परिणाम घोषित होने के बाद योगेश अपनी माता अनीता गुप्ता व पिता रविंद्र गुप्ता के साथ सीधे अपने स्कूल पहुंचा और अपने दोस्तों, गुरुजनों को मिठाई खिलाकर खुशियां मनायी। शिक्षकों ने भी उसे आशीर्वाद देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की। माता अनीता गुप्ता का कहना है कि योगेश प्रतिदिन चार से पाँच घंटा पढ़ाई किया करता था और उसने हम सबका का नाम रौशन किया है। योगेश का कहना है कि वो बड़ा होकर डाक्टर बनना चाहता है और उसके प्रेरणारुाोत पूर्व राष्ट्रपति स्व. डा. एपीजे अब्दुल कलाम व स्वामी विवेकानंद हैं। उसने अपनी सफलता का श्रेय अपने गुरुजनों को देते हुए कहा कि यदि कोई मन में ठान ले तो उसे मंजिल जरुर मिला करती है और मैंने इतनी उम्मीद नहीं की थी कि देश में मुझे तीसरा स्थान प्राप्त होगा इसके लिए स्कूल के शिक्षक व माता-पिता व अन्य बुजुर्ग लोगों का आशीर्वाद व मेरी दृढ़ इच्छाशक्ति ही काम आयी है। 

Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534