Jaunpur Live : जौनपुर में चुनावी जनसभा में प्रियंका गांधी ने कही यह बातें


टीम जौनपुर लाइव
बदलापुर, जौनपुर। कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा कि जहां-जहां हमारी सरकार है वहां-वहां दो दिनों के अंदर किसानों का कर्ज माफ किया गया, जहां भारत के किसान अपनी मांगों को लेकर दिल्ली की सड़कों पर देश के प्रधानमंत्री से दो मिनट बात करने का समय मांग रहे थे। प्रधानमंत्री अपने आलीशान बंगले में छुपकर बैठे थे अब जब चुनाव आ गया तो किसानों को छह हजार प्रति वर्ष देने की बात कर रहे है जबकि हम आपको बता दें कि इस योजना के तहत प्रति किसान दो रुपये मिलता हैं जो किसानों का सम्मान नहीं बल्कि अपमान निधि है। किसानों की पीड़ा को देखते हुए कांग्रेस पार्टी अपने घोषणा पत्र में 72 हजार प्रति वर्ष न्याय योजना लायी है जिससे देश के किसानों के चेहरे पर खुशहाली होगी। वह बदलापुर के डाकबंगला स्थित बगीचे में सदर लोकसभा सीट के कांग्रेस प्रत्याशी देवव्रत मिश्रा के समर्थन में चुनावी जनसभा को सम्बोधित कर रही थी।

उन्होंने कहा कि आज मैं संग्राम सिंह की धरती से एलान करती हूं कि किसान, नौजवान का चौकीदार कौन है, क्या वो है जो तीन बड़े लोगों की चौकीदारी करते है जिसका ज्वलंत उदाहरण राफेल डील पर बड़े लोगों को फायदा पहुंचाने के लिए गरीबों की जेब काटना है। इस दौरान उत्साहित कार्यकर्ताओं ने चौकीदार चोर है के नारे लगाते रहे।

उन्होंने यह भी कहा कि वर्तमान सरकार में देश के सर्वश्रेष्ठ संस्थानों में भ्रष्टाचार चरम पर है, ये सरकारी संस्थानों के बल पर चुनाव लड़ रहे है। मैं राजीव गांधी की बेटी हूं हम शहादत को जानते है हमने झेला हैं हमको लोग राष्ट्रभक्ति सिखाते हैं जबकि सच्ची राष्ट्रभक्ति आपका एक मत है जो राष्ट्र के निर्माण में अपनी अहम भूमिका अदा करेगा। इनकी गाली व नफरत को हम मोहब्बत से हराएंगे। राजनीति में शक्ति बड़ी-बड़ी बातों व जुमलेबाजी से नहीं मिलती जबकि देश की जनता के सम्मान से मिलती है जो भारतीय जनता पार्टी के किसी नेता के पास नहीं हैं वो आपके बीच मंे आते हैं तो पाकिस्तान की बात करते हैं जबकि कांग्रेस विकास की बात करती है।

साथ ही साथ श्रीमती वाड्रा ने प्रधानमंत्री पर सीधा कटाक्ष करते हुए कहा कि आजादी के 70 सालों में इतना कायर व बुझदिल प्रधानमंत्री हमने नहीं देखा जो बड़ी बड़ी बातें करते हैं और अपने जुमलेबाजी के दम पर आपको गुमराह करने के लिए आएंगे। कार्यक्रम का संचालन पूर्व विधायक नदीम जावेद ने किया। इस मौके पर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष इंद्रभुवन सिंह, राजेश सिंह, अज्जू शंकर दुबे, इंद्रमणि दुबे, मुन्ना सिंह, रामचंद्र मिश्र, डा. राकेश उपाध्याय, अखिलेश श्रीवास्तव, अवनीश पाण्डेय, कमला प्रसाद तिवारी सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

और नया पुराने

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534