टीम जौनपुर लाइव
जौनपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि बुआ-बबुआ के गठबंधन को उत्तर प्रदेश की जनता नकार दी है। बुआ-बबुआ सलाह देते है कि मोदी को जौनपुर आने की जरुरत नहीं है लेकिन जनता के प्यार और आशीर्वाद को कैसे रोक पाएंगे। उनको नहीं मालूम हैं कि चौकीदार सर्तक है। उन्होंने कहा कि रैली में जनता के उत्साह को देख कर काफी खुशी हो रही है। कहा कि सबका साथ, सबका विकास भाजपा का मूल मंत्र है। इसी के तबत बिना भेदभाव के विकास कार्य कराया जा रहा है। काफी लंबे समय यह मांग थी कि सामान्य वर्ग के गरीबों को भी आरक्षण मिले से भी दस फीसदी बिना किसी के हक में कटौती किए बिना ही पूरा कर दिया। सपा, बसपा, कांग्रेस सिर्फ भाजपा को बदनाम कर रही है।
वह गुरुवार को कुद्दूपुर में सदर लोकसभा सीट के भाजपा प्रत्याशी डा. कृष्ण प्रताप सिंह एवं मछलीशहर लोकसभा सीट के भाजपा प्रत्याशी बीपी सरोज के पक्ष में आयोजित विजय संकल्प रैली को संबोधित कर रहे थे। कहा कि एक भी कमल के फूल पर बटन दबाएंगे तो सीधे मोदी के खाते में वोट जाएगा। उन्होंने कहा कि छोटे व्यापारियों, किसानों और मजदूरों को 60 साल के बाद पेंशन दिया जाएगा। 23 मई को जब मतगणना होगी उसके बाद एक बार फिर जब मोदी सरकार बनेगी तब पांच एकड़ से अधिक खेत वाले किसानों को भी सम्मान निधि के तहत साल में छह हजार रुपये दिए जाएंगे। कहा कि मुद्रा योजना के तहत करोड़ों लोगों के जो खाते खुलवाये गये उसका लाभ आज लोगों को मिल रहा है क्योंकि योजनाओं का लाभ सीधे उनके बैंक खाते में जा रहा है।
उन्होंने कहा कि जनता के हितों और देश की सुरक्षा की रखवाली चौकीदार सर्तकता के साथ कर रहा है। देश में औैर गांव में सड़कों का निर्माण तेज गति से चल रहा है। कहा कि भाजपा की संस्कृति है कि वह देश की एकता और अखण्डता के साथ कोई समझौता नहीं करती है। उन्होंने कहा कि जब कोई गरीब को आवास मिलता है और जब कोई गरीब महिला गैस पर खाना बनाते दिखाई देती है तो मुझे बहुत सुकुन मिलता है। बुआ-बबुआ कहते हैं मोदी आराम करें तो मैं जनता का सेवक हूं और आराम करने वाला नहीं हूं। रैली को राज्यमंत्री गिरीश यादव, पूर्व विधायक एवं भाजपा राष्ट्रीय महिला मोर्चा का उपाध्यक्ष सीमा द्विवेदी, विधायक डा. हरेंद्र प्रताप सिंह, विधायक रमेश मिश्रा, आरपी कुशवाहा, विधायक लीना तिवारी, भाजपा प्रत्याशी डा. केपी सिंह, बीपी सरोज, विधायक अवधेश सिंह ने संबोधित किया। संचालन डा. अजय सिंह ने किया। इस मौके पर भाजपा के जिलाध्यक्ष सुशील उपाध्याय, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष हरिश्चंद्र सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह, अनीता रावत आदि मौजूद रही।
रैली में दिखी चाक चौबंद व्यवस्था
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कुद्दूपुर में विजय संकल्प रैली में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था दिखी। चप्पे-चप्पे पर पुलिस एवं पीएससी के जवान तैनात रहे। तलाशी का आलम तो यह था कि गेट पर ही सिविल ड्रेस में तैनाती महिला सिपाही अपने पास रखवा ले रही थी। हर किसी की तलाशी लेने के बाद ही अंदर जाने दिया जा था। रैली स्थल पुलिस छावनी में तब्दील रही। सुरक्षा व्यवस्था की पुलिस अधिकारी स्वयं मानिटरिंग कर रहे थे। रैली सकुशल संपन्न होने के बादी प्रशासनिक अधिकारियों व पुलिस अधिकारियों ने राहत की सांस ली।
अपडेट
मंच पर आते ही प्रधानमंत्री ने बोला - चौकियां माई की जय बोले।
भीड़ के उत्साह और प्यार को देख कर गदगद नजर आए पीएम।
मोदी का भाषण वृद्धा भी अपने परिजनों के साथ सुनने के लिए जाती नजर आई।
जब प्रधानमंत्री एक बार फिर मोदी सरकार जनता से कहलवाए।
भाषण के दौरान बीच-बीच में मोदी-मोदी के नारे से गुंजता रहा पंडाल।
Tags
Jaunpur