#TeamJaunpurLive
सुरेरी, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय सुरेरी के भवन पर लगे वाईफाई पैनल पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया। इसकी जानकारी सोमवार की सुबह जब प्रधानाध्यापक को हुई तो उन्होंने लिखित तहरीर थाने पर दी। वही पुलिस तहरीर के आधार पर जांच पड़ताल में जुट गई।
जानकारी के अनुसार प्राथमिक विद्यालय सुरेरी पर तैनात प्रधानाध्यापक शरद कुमार सोमवार की सुबह जब विद्यालय पहुंचे तो उन्होंने देखा कि विद्यालय के भवन के ऊपर लगा वाईफाई पैनल गायब था। जिसकी सूचना प्रधानाध्यापक में लिखित रूप से सुरेरी थाने पर दी। वहीं सूचना पर पुलिस आवश्यक जांच पड़ताल में जुट गई। इस संदर्भ में इस्पेक्टर सुरेरी भैया शिवप्रसाद सिंह ने बताया कि तहरीर मिली है जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।
Tags
Jaunpur
