#TeamJaunpurLive
मुंगराबादशाहपुर, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के सुजानगंज रोड पर जयपालपुर के निकट सोमवार को प्रातः लगभग 5 बजे सड़क के किनारे खड़े ट्रक में एक अनियंत्रित पिकअप जा घुसी जिससे पिकअप पर सवार चार किशोरियों सहित तीन अन्य घायल हो गए, जिनमें दो की हालत नाजुक बतायी जा रही हैं।
बताते हैं कि पंवारा थाना क्षेत्र के ग्राम सरावा गाँव में हरीलाल यादव के यहां बीते रविवार को कोई मांगलिक कार्यक्रम आयोजित था। जिसमें आर्केस्ट्रा का भी प्रोग्राम था। सोमवार को प्रातः आर्केस्ट्रा का प्रोग्राम समाप्त करके आर्केस्ट्रा में शामिल छत्तीसगढ़ प्रान्त के जिला बिलासपुर अन्तर्गत तखतपुर थाना क्षेत्र निवासी जिया 14 वर्ष पुत्री टेकारी, जिला बलौदा के सिमगा थाना क्षेत्र अन्तर्गत दामाखेड़ा गांव निवासी बंजारी 15 वर्ष पुत्री रामदास, जिला दुर्ग के थाना बेमेतरा क्षेत्र के थान कमरिया निवासी पूजा 18 वर्ष पुत्री धरमू तथा उसकी छोटी बहन ज्योति 15 वर्ष, जनपद के मछलीशहर थाना क्षेत्र के नूरपुर गांव निवासी गोविन्द 20 वर्ष पुत्र राजेन्द्र प्रसाद, सुजानगंज थाना क्षेत्र के फरीदाबाद गाँव निवासी सचिन 18 वर्ष पुत्र सन्तोष कुमार तथा नगौली गांव निवासी बालचन्द्र पटेल 45 वर्ष पुत्र ननकू राम पटेल पिकअप (यूपी 62 एटी 6648) से वापस सुजानगंज जा रहे थे कि सुजानगंज रोड पर स्थित जयपालपुर के निकट सड़क के किनारे खड़े ट्रक संख्या (सीजी 13 के 8733) में अनियंत्रित होकर जा घुसी। पिकअप के ट्रक में घुसते ही पिकअप में बैठे लोगों में चीख-पुकार मच गयी।
आसपास के लोगों ने घटना की सूचना स्थानीय थाने पर देते हुए घायलों को पिकअप से बाहर निकाला और 108 एंबुलेंस की सहायता से सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सहरिया पहुंचाया। जहां सचिन, ज्योति और बंजारी बाल चन्द्र पटेल उर्फ प्रधान की हालत नाजुक देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया जबकि अन्य घायलों का उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सतहरिया में चल रहा है।
इस सम्बन्ध में पूछे जाने पर आर्केस्ट्रा में काम करने वाली किशोरियों ने बताया कि क्षेत्र के मधुपुर निवासी बृजेश राव इस आर्केस्ट्रा पार्टी का संचालन करता है, उसी के माध्यम से हम सब यहां आए हैं और मछलीशहर में रहकर आर्केस्ट्रा संचालन का कार्य करते हैं। घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया जबकि ट्रक और पिकअप दोनों वाहनों को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया।
Tags
Jaunpur