- जस्ट डांस फाउण्डेशन के समर कैम्प का हुआ शुभारम्भ
टीम जौनपुर लाइव
जौनपुर। जस्ट डांस फाउण्डेशन पवन प्लाजा में सोमवार को समर कैम्प का डा. रेनू पाण्डेय एवं डा. अमरनाथ पाण्डेय (हनीमैन होम्योपैथिक) ने संयुक्त रूप से फीता काटकर उद्घाटन किया। इस दौरान उत्साहित बच्चों को देखते हुए डा. रेनू पाण्डेय ने कहा कि गर्मी की छुट्टियों में अभिभावक अपने बच्चों की प्रतिभाओं को निखारने के लिए समर कैम्प में भेजते हैं वह काबिले तारीफ है इससे न सिर्फ बच्चों के अंदर छिपी प्रतिभाओं का विकास होगा बल्कि उन्हें एक अच्छे प्लेटफार्म पर अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका भी मिलेगा। डा. अमरनाथ पाण्डेय ने कहा कि बच्चों के अंदर बहुत सारी प्रतिभाएं छिपी रहती है यदि समय से उन्हें निखारा जाय तो वह बहुत कुछ कर गुजरेंगे जिससे न सिर्फ उनके परिवार का बल्कि जनपद और प्रदेश का नाम भी रोशन होगा।
डायरेक्टर कृष्ण मुरारी मिश्र ने बताया कि समर कैम्प सीजन—6 20 मई से 20 जून तक चलेगा। 22 जून को ग्रैंड शो होगा जिसमें ग्रुप डांस एवं फैशन शो प्रतियोगिता होगी। इसके साथ ही डांस, कीबोर्ड, ढोलक, एक्टिंग, सिंगिंग, गिटार की प्रतियोगिता होगी। समर कैम्प सुबह 7 बजे से 10 बजे तक और शाम को 3 बजे से 5 बजे तक होगा। कैम्प दो स्थानों पर लगाया गया है जिसमें पवन प्लाजा कचहरी रोड, न्यू होटल लोकेश ओलंदगंज हैं। म्यूजिक टीचर विकास सिंह रागी, परेश सिन्हा, रितु सिंह हैं।
इस मौके पर गायक विकास सिंह रागी, जितेंद्र झा, राहुल प्रजापति, डांस मास्टर मो. सद्दाम, राजा, पवन यादव, अयोध्या, अदिति त्रिपाठी, इशु देव, आजाद, रवि, कवि सहित कई लोग मौजूद रहे। अंत में डायरेक्टर कृष्ण मुरारी मिश्र ने सभी के प्रति आभार प्रकट किया।
Tags
Jaunpur