अजेय मोदी-वोटों के बाज़ीगर हैं अमित शहंशाह
जौनपुर। अपने मित्र और संघर्षों के साथी रहे बी पी सरोज की मछलीशहर लोकसभा सीट से रोमांचक जीत पर भाजपा जौनपुर के युवा नेता और सुप्रसिद्ध समाजसेवी पुष्पेन्द्र सिंह ने उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दीं हैं।क्षेत्र की जनता के प्रति आभार प्रकट करते हुए रेलवे बोर्ड के सलाहकार सदस्य पुष्पेन्द्र सिंह ने देश के यशस्वी प्रधानमंत्री के नाम और काम को भी मछलीशहर से भाजपा की जीत का श्रेय दिया।
लोकसभा चुनाव में वोटों की बाज़ीगरी पर भाजपा अध्यक्ष की तारिफ़ में उन्हें अमित शहंशाह बताते हुए नमो-नमो मोर्चा के राष्ट्रीय सचिव और उत्तर-प्रदेश के प्रभारी पुष्पेन्द्र ने कहा-इतिहास में पढ़ाया जाएगा कि बीजेपी को हराने के लिए सब पार्टियों को एक होकर लड़ना पड़ा था इतने ताक़तवर नेता थे नरेंद्र मोदी।