#JaunpurLive : पूर्वांचल विश्वविद्यालय के वार्षिक परीक्षा का रिजल्ट घोषित


#TeamJaunpurLive
जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय से सम्बद्ध महाविद्यालयों की वार्षिक परीक्षा का रिजल्ट मंगलवार को कुलपति प्रो. डॉ. राजाराम यादव ने कम्प्यूटर का बटन क्लिक करके जारी किया। कुलपति प्रो. डॉ. राजाराम यादव ने सकुशल परीक्षा सम्पन्न कराने एवं परीक्षाफल तैयार करने वाली टीम को बधाई दी।

महाविद्यालय की परीक्षा 25 फरवरी से 25 अप्रैल तक सम्पन्न हुई थी। जिसमें 4,81,091 विद्यार्थी सम्मिलित हुए थे। विश्वविद्यालय परिसर में 12 मार्च से 20 मई तक चार केन्द्रों पर उत्तर पुस्तिकों मूल्यांकन कराया गया। विभिन्न विषयों की 29,09,402 उत्तर पुस्तिकाएं परीक्षकों द्वारा मूल्यांकित की गयी।
परीक्षा नियंत्रक डा. राजीव कुमार ने बताया कि विद्यार्थी विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर जाकर अपना परीक्षाफल देख सकते है। पाठयक्रमवार रिजल्ट वेबसाइट पर अपलोड किया जा रहा है। इस अवसर पर वित्त अधिकरी एम0के0 सिंह, कुलसचिव सुजीत कुमार जायसवाल, प्रो0 मानस पाण्डेय, डा0 आशुतोष सिंह, राकेश यादव, डा0 अमित वत्स, डा0 दिग्विजय सिंह राठौर, डा0 अवध बिहारी सिंह, सजय श्रीवास्तव, एम.एम. भट्ट, रामबाबू सिंह, अमरजीत मन्नू राम सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534