#JaunpurLive : जानिए क्यों दबंगों ने बारातियों को दौड़ा कर पीटा


#TeamJaunpurLive
जफराबाद, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के रायपुर गांव में सोमवार की रात आर्केस्ट्रा में डांस के दौरान बवाल हो गया। जिसमें दबंगों ने लाठी डंडे से बारातियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा। आधा दर्जन से अधिक बारातियों को मारकर लहूलुहान कर दिया। कुछ बारातियों के मोबाइल तथा रुपए भी छीन लिए। 
Concept image

उक्त गांव में बिहारी लाल यादव के यहां गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के कौवापार गांव से बारात आई हुई थी। बारात वाले जयमाल कार्यक्रम के बाद मनोरंजन के लिए अपनी तरफ से आर्केस्ट्रा की व्यवस्था लेकर आए हुए थे। जय माल के बाद जनवासे में आर्केस्ट्रा का कार्यक्रम शुरू हुआ। बााती आर्केस्ट्रा का मनोरंजन ले रहे थे। इसी बीच गांव के कुछ मनबढ़ युवक बारातियों के मनोरंजन में खलल डालने पहुंच गए। मंच पर चढ़कर अभद्रता करने लगे। ऐसा करने के लिए बारातियों की तरफ से आए हुए कुछ रिश्तेदार मना करने लगे। मनबढ़ दबंगों ने मना करने वालों को मारना शुरू कर दिया। लाठी डंडे तथा लोहे के रॉड से मारकर आधा दर्जन लोगों को लहूलुहान कर दिया। किसी का सर फट गया तो किसी का हाथ टूट गया। घायल बाराती दूल्हे के चचेरे भाई सुनील कुमार ने बताया कि इस दौरान मोबाइल तथा पैसा देने पर छोड़ देने की बात करने लगे। अपनी जान बचाने के लिए बरातियों ने उक्त दबंगों को मोबाइल तथा पैसा दे दिया। सुनील कुमार से मोबाइल तथा नगद नौ हजार रुपये ले लिए तथा अन्य बरातियों से पैसा व मोबाइल लेकर घायल अवस्था में छोड़ कर चले गए। देर रात घायल बाराती संजय कुमार, संदीप, रमाशंकर, सुनील कुमार निवासी कजगांव राजेपुर थाना जफराबाद को जिला अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया। मंगलवार को सुबह जफराबाद थाने पर कार्रवाई के लिए बारातियों की तरफ से थानाध्यक्ष को तहरीर दिया गया। थाना प्रभारी धूप कुमार सिंह ने बताया कि मामले में तहरीर के आधार पर छानबीन कर मुकदमे की प्रक्रिया की जा रही है। दोषियों पर कार्रवाई जरूर होगी।

Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534