#JaunpurLive : गजब! दांत से हथकड़ी की रस्सी कांटकर थाने से हिस्ट्रीशीटर फ़रार


#TeamJaunpurLive
बरसठी, जौनपुर। स्थानीय थाने के पपरावन गाँव में रंगे हाथ पकड़ा चोर बरसठी थाने से हथकड़ी की रस्सी काट कर फरार हो गया है। जिससे पुलिस की बड़ी लापरवाही उजागर हो रही है। अपनी जान पर खेलकर ग्रामीणों द्वारा गिरफ्तार चोर के भाग जाने की जानकारी भोर में ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों ने थानाध्यक्ष को बताते ही थाने पर हड़कम्प मच गया। एसओ ने रात में ही टीम बनाकर चोर के घर दबिश दिया लेकिन वह नहीं मिला। पुलिस के दरियादिली से क्षेत्र में पुलिस की घोर निंदा हो रही है। अब पुलिस कुछ भी बोलने से कतरा रही हैं।

बताते हैं कि रविवार की रात पपरावन गांव निवासी विकास दुबे अपने परिवार के सदस्यों के साथ घर के छत पर सोए हुए थे कि रात में दो चोरों ने उनके घर मे घुसकर सोने, चाँदी के सामान एवं कपड़ों को चोरी कर भागते समय खटकने की आवाज सुनकर विकास और उनकी पत्नी आँगन में उतरकर एक चोर पकड़ लिया लेकिन दोनों चोरों ने दंपति परिवार से हाथापाई कर लिया, दम्पति परिवार चोरों पर भारी पड़ने लगे तो एक चोर मौका देखकर वहां से खिसक गया। इसी बीच शोर शराबा सुन कर आस पास के ग्रामीण भी इकट्ठा हो गए और दूसरे चोर को पकड़ कर दैहिक समीक्षा कर सुबह पुलिस के हवाले कर दिया था। पुलिस भी ख़ुशी ख़ुशी पकड़े गए चोर के खिलाफ 380, 411 के तहत मुकदमा दर्ज कर मेडिकल मुआयना करा कर थाने ले आयी। पुलिस सोमवार को जेल न भेजकर मंगलवार को कोर्ट में पेश करने के लिए थाने के कार्यायल में खिड़की से हथकड़ी पहनाकर रस्सी के सहारे बांध दिया और रात में रामबिलास चौबे, पीआरडी बंसराज गौतम की ड्यूटी लगा दी गई लेकिन शातिर किस्म का यह चोर पुलिस कर्मियों को धता बताते हुए रस्सी को दाँत से काटकर फरार हो गया।
थाने का बलात्कारी हिस्ट्रीशीटर था चोर, पुलिस कैसे बनी दरियादिली : थाना क्षेत्र के बरेठी गांव का पकड़ा गया  रंगेहाथ चोर विनोद कुमार उर्फ बकई थाने का हिस्ट्रीशीटर और दुष्कर्मी के रूप में कई बार जेल जा चुका है। अहम प्रश्न यह कि बरसठी पुलिस कल तक चोर को बलात्कारी और हिस्ट्रीशीटर बता रही थी। तब ऐसे अपराधी को सोमवार की रात लॉकप में डालने की बजाए हथकड़ी को रस्सी के कार्यालय की खिड़की से बाध रखी हो।
इस संबंध में जब थानाध्यक्ष वीरेंद्र कुमार बरवार बताया कि वह थाने से भाग गया है खोजबीन हो रही है लेकिन समाचार लिखे जाने तक कोई सुराग नहीं लग सका हैं।

Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534