मीरगंज। मछलीशहर-जंघई सड़क का चौड़ीकरण अब लोकनिर्माण विभाग नहीं कराएगा। इस सड़क को राष्ट्रीय राजमार्ग में शामिल करने की सैद्धांतिक सहमति मिल चुकी है। इसके बाद सड़क के चौड़ीकरण की तैयारी को रोक दिया गया है।इस मार्ग पर वाहनों के दबाव के के कारण हादसे बढ़ गए हैं।
विधान सभा चुनाव से पहले भदोही के सांसद विरेंद्र सिंह मस्त के प्रयास से भदोही की एक जनसभा में परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने मछलीशहर- जंघई-वाराणसी मार्ग को फोर लेन करने की घोषणा की थी। उन्होंने कहा था कि इस पर दो हजार करोड़ रुपये खर्च किए जायेंगे। 2 साल का समय बीतने के बाद भी इस पर काम नहीं शुरू हुआ। इन दिनों मछलीशहर-जंघई सडक पर जौनपुर से इलाहाबाद की तरफ जाने वाले भारी वाहन धड़ल्ले से चल रहे हैं। सड़क की चौड़ाई व क्षमता कम होने से रोजाना हादसे हो रहे हैं। ऐसे में लोग सड़क की चौड़ी कम से कम दस मीटर करने की मांग कर रहे हैं।
Tags
Jaunpur