#JaunpurLive : 06 अंतरजनपदीय लूटेरे को ​गिरफ्तार, पिस्टल, तमंचा कारतूस, मोबाइल, बाइक व लूट के गहने सहित नकदी बरामद


#TeamJaunpurLive
जौनपुर। जिले के बख्शा थाने की पुलिस एवं क्राइम ब्रांच की टीम ने टॉप 10 आपराधिक माफिया सहित 06 अंतरजनपदीय लूटेरों को ​गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से पिस्टल, तमंचा कारतूस, मोबाइल, बाइक व लूट के गहने सहित नकदी बरामद हुआ।

पुलिस लाइन के मनोरंजन कक्ष में शनिवार को पत्रकारों से वार्ता के दौरान एसपी विपिन कुमार मिश्र ने बताया कि थानाध्यक्ष बख्शा शशि चन्द चौधरी व प्रभारी स्वाट मय हमराहियान के दो मोटर साइकिल सवार 04 पुरूष व 01 महिला को गिरफ्तार किया। पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि हम पांचों लोग व प्रदीप सेठ का एक गिरोह है, गिरोह का मुखिया कृपाशंकर यादव उर्फ गोरख यादव है। हम लोग जेवरात की पहचान करने तथा उचित कीमत पर बेचने के लिए प्रदीप सेठ को देते हैं और घटनाओं में मिला हुआ नकद रूपया व जेवरात बेचकर मिला हुआ रूपया सभी छः लोग आपस में बाँट लेते हैं। आज से करीब आठ-नौ दिन पहले थाना जफराबाद क्षेत्र में रिलायंस पेट्रोल पम्प के पास से एक महिला के गले से सोने की चेन छीन कर भाग गये थे और पिछले महीने की 15 तारीख को थाना केराकत क्षेत्र में पतौरा नहर पुलिया के पास से गैस सिलेण्डर सप्लाई करने वाले को पिस्टल लगाकर करीब 28,000 रूपया छीन कर भाग गये थे। 22 जुलाई को हरिश्चन्द्र निषाद उर्फ भोला उर्फ पहलवान व दिनेश निषाद तथा सुनीता यादव ने मिलकर थाना चोलापुर क्षेत्र में चौरा माता मंदिर के पास से रास्ता पूछने के बहाने एक महिला के सोने की चेन छीन कर भाग गये थे और 23 जुलाई को भी हरिश्चन्द्र निषाद उर्फ भोला उर्फ पहलवान व दिनेश निषाद तथा सुनीता यादव ने थाना चन्दवक क्षेत्र में एक आटो रिक्शा के ड्राइवर का मोबाइल धमका कर छीन लिये थे। अभियुक्त के कब्जे से थाना केराकत क्षेत्र से लूटे गये रुपयो में से 5200 रुपये तथा थाना जफराबाद व थाना चोलापुर क्षेत्र की घटनाओं में लूटी गयी चेन (कीमती लगभग 72000 रुपये) अभियुक्त प्रदीप सेठ के कब्जे से बरामद हुई है। 

गिरफ्तार अभियुक्तों में कृपाशंकर यादव उर्फ गोरख यादव पुत्र भुल्लन यादव निवासी ग्राम देवकली थाना केराकत,  जितेन्द्र कुमार उर्फ कल्लू पुत्र जगरदेव निवासी नईबाजार चैकिया थाना केराकत, दिनेश निषाद पुत्र स्व0 कलउ निवासी सरोज बड़ेवर थाना केराकत, हरिश्चन्द्र निषाद उर्फ भोला उर्फ पहलवान पुत्र चक्रसुदर्शन निषाद उर्फ पखण्डी नि0 पूरा गनेश थाना बलुआ चन्दौली, सुनीता यादव पुत्री स्व0 इन्द्र देव यादव निवासी निहालापुर थाना केराकत, प्रदीप सेठ पुत्र स्व0 राम जी सेठ निवासी सैदपुर चैराहा थाना सैदपुर जनपद गाजीपुर शामिल हैं।
गिरफ्तारी /बरामदगी करने वाली टीम में प्रभारी स्वाट अगम दास, बख्शा थाने के उपनिरीक्षक हरिश्चंद्र राव, एचसी रामकृत यादव, का. जयशील तिवारी, सुशील सिंह, तेज बहादुर सिंह, अमित सिंह, अजय जायसवाल, वेद प्रकाश राय, दीपक मिश्रा, अमित कुमार सिंह, ओम प्रकाश जायसवाल व चालक रिंकू सिंह स्वाट टीम जौनपुर, हेका संजय ओझा, हेका राजेश राय, का. जयराम तिवारी, पवन दूबे, म.का. किरन थाना बक्सा शामिल हैं।

और नया पुराने

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534