#JaunpurLive : स्वर्गवासी पिता का शुद्धक बीतने से पहले खेत में मिली बेटे की लाश


#TeamJaunpurLive
अजय सिंह
शाहगंज, जौनपुर। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के पट्टी चकेसर गांव में शनिवार की सुबह बाजरे के खेत में युवक का शव मिलने से सनसनी मच गई। ग्रामीणों ने मृतक की पहचान गांव निवासी मनोज चौहान पुत्र सीताराम के रुप में की। घटना की खबर लगते ही परिवार में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

बताते हैं कि मृतक मनोज चौहान के पिता सीताराम की बीते शनिवार को हृदय गति रुकने से मौत हो गई थी। जिसका बुधवार को शुद्धक व शुक्रवार को तेरहवीं का कार्यक्रम था। जिसके लिए वह शुक्रवार को घर से साईकिल लेकर सामान की खरीदारी करने की बात कहकर निकला जो वापस नहीं लौटा। देर शाम को परिजन उसकी तलाश में लगे रहे। शनिवार की सुबह गांव निवासी रमापति चौहान खेत की तरफ गए जहां राम पलट चौहान के खेत में शव देखकर गांव के लोगों को इसकी जानकारी दी। घर से 800 मीटर दूर खेत में पड़े शव को परिजन घर लेकर पहुंचे तो कोहराम मच गया। मृतक के गले पर फंदे का निधन। हाथ की अंगुलियों में लगी चोटों से अंदाजा लगाया जा सकता है कि हत्यारों से अपनी जान बचाने के लिए वह काफी जूझा होगा। हत्यारे उसकी कहीं दूसरी जगह हत्या कर शव को खेत में फेंक दिया हो। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस मामले की जांच में जुटी है। जिला मुख्यालय से पहुंची फॉरेंसिक टीम ने कई नमूने लिए। खोजी कुत्ता शौर्य घटनास्थल से मृतक के गमछे की गन्ध लेकर एक किलोमीटर दूर गांव के चौराहे तक पहुंचा जहां एक चाउमीन की दुकान पर जाकर ठिठक गया। पुलिस दुकान संचालक दिलीप बिंद को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया। घटना के बाद मृतक की साईकिल पुलिस बरामद नहीं कर सकी।

मृतक चार भाई बहनों में दूसरे नंबर पर था जो घर पर रहकर मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करता था। मौत से दादा तेलू चौहान, मां चंद्रावती देवी, पत्नी रूषा व भाई सुनील, सोनू का बुरा हाल है। मृतक के दो बच्चे मोहित (8) व नंदिनी (5) अनाथ हो गये।

और नया पुराने

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534