#TeamJaunpurLive
- प्रयागराज मार्ग पर हिन्दू इंटर कॉलेज के सामने किया चक्काजाम
- दोनों तरफ वाहनों की लगी कतारें
दीपक शुक्ला
मुंगराबादशाहपुर, जौनपुर। जिले के मुंगराबादशाहपुर थाना क्षेत्र अन्तर्गत प्रयागराज मार्ग पर स्वागत के लिए लगाये गये बैनर फाड़े जाने से आक्रोशित कांवरियों, विहिप एवं बजरंगदल के लोगों ने जमकर बवाल काटा।
बताते हैं कि श्रावण के कावर मेले में श्रद्धालु कांवरिए प्रयागराज से कावर में गंगाजल भरकर सुजानगंज स्थित गौरीशंकर धाम जलाभिषेक करने जाते हैं। उन्हीं के स्वागत के लिए स्थानीय लोगों ने प्रयागराज मार्ग पर हिन्दू इंटर कालेज के सामने लगे बैनर को किसी असामाजिक तत्व द्वारा फाड़ दिया गया। स्वागत के लिए लगे बैनर फाड़े जाने की सूचना मिलते ही विहिप, बजरंगदल एवं जल भरने प्रयागराज जा रहे कांवरिए आक्रोशित हो कर बैनर के स्थान पर ही चक्काजाम कर दिया। चक्काजाम की सूचना मिलते ही प्रशासन के हाथ-पांव फूल गए। क्षेत्राधिकारी मछलीशहर विजय सिंह व प्रभारी निरीक्षक मुंगराबादशाहपुर अनिल सिंह तत्काल मौके पर पहुँचे और आक्रोशित लोगों को समझाने का प्रयास किया लेकिन लोग बैनर फाड़ने वाले कथित आरोपी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर उसकी गिरफ्तारी की मांग पर अड़े रहे। घण्टों की कड़ी मशक्कत के बाद क्षेत्राधिकारी विजय सिंह द्वारा आरोपी को पकड़े जाने के आश्वासन पर लगभग आधा घण्टा बाद चक्काजाम समाप्त हो सका। इस दौरान सड़क पर दोनों तरफ वाहनों की लम्बी कतारें लगी रही।
Tags
Jaunpur
