#TeamJaunpurLive
शाहगंज, जौनपुर। अनाधिकृत रु प से यात्रा कर रहे यात्रियों से व प्लेटफॉर्म पर टहल रहे यात्रियों को विशेष चेकिंग अभियान में गुरु वार को वाराणसी से आई टीम के नेतृत्व में 1.85 लाख रुपये की वसूली की गयी। अभियान से बेटिकट यात्रियों में अफरा-तफरी का माहौल देखा गया।
वाराणसी से आए मुख्य टिकट निरीक्षक अनिल कुमार की टीम के साथ स्थानीय रेलवे स्टेशन के सुपरवाइजर चंद्रेश्वर आरपीएफ के प्रभारी संदीप यादव की टीम ने संयुक्त रुप से बुधवार को वाराणसी-फैजाबाद मार्ग पर चलने वाली ट्रेन और प्लेटफॉर्म पर अनाधिकृत रुप से सफर कर रहे यात्रियों का चेकिंग अभियान चलाया। अभियान में टीम ने 413 लोगों से 1.85 लाख रुपये की वसूली की गई। इस विशेष अभियान से बेटिकट यात्रियों में अफरा-तफरी का माहौल देखने को मिला।
Tags
Jaunpur
