#TeamJaunpurLive
शिवशंकर दुबे
खुटहन, जौनपुर। चौराहे के पट्टीनरेन्द्रपुर मार्ग पर स्थित बैंक आफ इंडिया के एटीएम में जालसाजों ने कार्ड का हेराफेरी कर सफाईकर्मी के खाते से 22 हजार उड़ा दिया। मिस्ड काल अलर्ट न होने से खाताधारी को इसकी जानकारी चौथे दिन मंगलवार को तब हुई जब वह बैंक शाखा से पैसे निकालने गया। पीड़ित के द्वारा मामले की तहरीर थाने पर दी गई है।
बताते हैं कि खुटहन गांव निवासी रामलवट यादव ब्लाक मुख्यालय पर सफाई कर्मी के पद पर तैनात है। उसका यूबीआई शाखा तिघरा में खाता है। जिससे एटीएम कार्ड भी जारी कराया गया है। वह शनिवार को पैसा निकालने के लिए उक्त एटीएम मशीन के केबिन में घुसा। वहां पहले से मौजूद एक अज्ञात युवक पैसा निकालने में उनकी मदद करने लगा। इसी बीच डायल करते उसने गुप्त कोड भी देख लिया। सहयोग का दिखावा करते उसने धोखे से एटीएम कार्ड बदल लिया। दूसरे कार्ड से कई बार प्रयास करता रहा। बाद में उसने मशीन में पैसा न होने की बात कहकर रामलवट को वापस भेज दिया। दो दिनों में तीन बार में उसके खाते से 22 हजार रूपये निकाल लिए गये। जिसकी जानकारी पीड़ित को तब हुई जब वह खाते से पैसा निकालने के लिए बैंक शाखा पहुंचा। जहां उसे खाते में एक भी रूपये न होने की जानकारी होते ही उसके पैरो तले जमीन खिसक गयी। जांच की गयी तो खाते से तीन बार में 22 हजार निकाल लिया गया था।
शिवशंकर दुबे
खुटहन, जौनपुर। चौराहे के पट्टीनरेन्द्रपुर मार्ग पर स्थित बैंक आफ इंडिया के एटीएम में जालसाजों ने कार्ड का हेराफेरी कर सफाईकर्मी के खाते से 22 हजार उड़ा दिया। मिस्ड काल अलर्ट न होने से खाताधारी को इसकी जानकारी चौथे दिन मंगलवार को तब हुई जब वह बैंक शाखा से पैसे निकालने गया। पीड़ित के द्वारा मामले की तहरीर थाने पर दी गई है।
बताते हैं कि खुटहन गांव निवासी रामलवट यादव ब्लाक मुख्यालय पर सफाई कर्मी के पद पर तैनात है। उसका यूबीआई शाखा तिघरा में खाता है। जिससे एटीएम कार्ड भी जारी कराया गया है। वह शनिवार को पैसा निकालने के लिए उक्त एटीएम मशीन के केबिन में घुसा। वहां पहले से मौजूद एक अज्ञात युवक पैसा निकालने में उनकी मदद करने लगा। इसी बीच डायल करते उसने गुप्त कोड भी देख लिया। सहयोग का दिखावा करते उसने धोखे से एटीएम कार्ड बदल लिया। दूसरे कार्ड से कई बार प्रयास करता रहा। बाद में उसने मशीन में पैसा न होने की बात कहकर रामलवट को वापस भेज दिया। दो दिनों में तीन बार में उसके खाते से 22 हजार रूपये निकाल लिए गये। जिसकी जानकारी पीड़ित को तब हुई जब वह खाते से पैसा निकालने के लिए बैंक शाखा पहुंचा। जहां उसे खाते में एक भी रूपये न होने की जानकारी होते ही उसके पैरो तले जमीन खिसक गयी। जांच की गयी तो खाते से तीन बार में 22 हजार निकाल लिया गया था।
Tags
Jaunpur