
#TeamJaunpurLive
जौनपुर। तिलकधारी स्नातकोत्तर महाविद्यालय जौनपुर के अंग्रेजी विभाग में स्नातकोत्तर प्रथम वर्ष के नव प्रवेशी छात्रों हेतु अंग्रेजी विभाग द्वारा आयोजित तीन दिवशीय अभिविन्यास कार्यक्रम के दूसरे दिन विभागाध्यक्ष डॉ. वंदना दुबे ने उक्त विचार व्यक्त किया।
छात्रों को संबोधित करते हुए डॉ. दुबे ने कहा कि आज के छात्रों में एकाग्रता व तार्किक चिंतन का अभाव देखा जा रहा है। गैर जरूरी विषयों में वे काफी रुचि रखते हैं व स्वयं के शिक्षा व योग्यता विकास को हाशिये पर रखते हैं। अपनी चिंता व्यक्त करते हुए उन्होंने छात्रों से आवाहन किया कि वे सतर्क व सजग हों तथा अपने अभीष्ट लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए पूरे मनोयोग से अध्ययन करें। बिना जिज्ञासा के ज्ञान प्राप्ति संभव नहीं है। विभाग के डा. जीडी दुबे, डा. कनक सिंह व डा. छाया सिंह ने भी छात्रों का उत्साहवर्धन किया और महाविद्यालय व विभाग की परंपराओं से उन्हें परिचित कराया। संचालन कुँवर शेखर गुप्ता ने किया।
Tags
Jaunpur