#JaunpurLive : जौनपुर का यह लाल 24 वर्ष की आयु में बना जज


#TeamJaunpurLive
खेतासराय, जौनपुर। उप्र न्यायिक सेवा सिविल जज जूनियर डिवीजन की परीक्षा में उत्तीर्ण सफीपुर निवासी 24 वर्षीय अंशुमान यादव ने साक्षात्कार में सफलता हासिल की है। उनके जज बनने पर परिवार समेत पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर है। इस सफलता पर ग्रामीणों और शुभचिंतकों द्वारा शुभकामनाएं देने का सिलसिला जारी है।

मूलरूप से खेतासराय थाना क्षेत्र के सफीपुर गांव निवासी व वाराणसी के अपर जिला जज जनार्दन प्रसाद यादव के वह बड़े पुत्र हैं। अंशुमान यादव के सबसे बड़े ताऊ राम प्रसाद यादव हाईकोर्ट के रिटायर जस्टिस और छोटे ताऊ हरीश कुमार यादव रिटायर अपर जिला जज हैं जबकि बहन शाम्भवी यादव कन्नौज में सिविल जज हैं। सबसे छोटे ताऊ अशोक यादव इण्टर कालेज के प्रधानाचार्य हैं। अंशुमान ने बताया कि उन्होंने बीएचयू से एलएलबी किया था। एलएलबी की पढाई के बाद वह ओएनजीसी में ला आफिसर बने। उनकी इच्छा जज बनने की थी और इसकी तैयारी करने में लग गये। उ.प्र. न्यायिक सेवा सिविल जज 2018 की पहली ही प्री और मुख्य परीक्षा में उत्तीर्ण हो गये। जुलाई में साक्षात्कार होने के बाद परिणाम आने पर चयनित अभ्यर्थियों में उनका नाम 55 वें स्थान पर रहा। जज बनने की खबर लगते ही परिवार में खुशी की लहर दौड़ गयी। उन्होंने इसका श्रेय अपने माता पिता को दिया है। राज गौरव डिग्री कालेज के प्राचार्य डा. ओमप्रकाश यादव, श्याम यादव स्टेनो ग्राफर न्यायालय सुलटानपुर ब्रह्मादित्त यादव, विपिन यादव, श्याम कन्हैया यादव व अन्य शुभचिंतकों ने बधाई दी है।


Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534