#JaunpurLive : सात दिनों से जला है 63 केबीए का ट्रांसफार्मर


#TeamJaunpurLive
बदलापुर, जौनपुर। बदलापुर पावर हाऊस के सिंगरामऊ फीडर से संबंधित गांव सरोखनपुर सार्वजनिक निरीक्षण भवन के पीछे की बस्ती में 63 केबीए का ट्रांसफार्मर सात दिनों से जला है। ग्रामीणों ने इसकी सूचना 1912 पर दी। सूचना देने के बाद मिले पंजीकृत नम्बर पीयू 1807190915 को जेई रामा सिंह को दिया गया तो उन्होंने गैरजिम्मेदाराना बयान देते हुए कहा कि वर्कशाप बंद हैं जिसके बाद किसान आक्रोशित हो गये। किसानों का कहना है कि इस समय धान रोपाई का समय हैं और बीते एक सप्ताह से बिजली ना होने से समस्याओं से दो चार होना पड़ रहा है। ऐसे में जिम्मेदार लोगों का गैरजिम्मेदाराना बयान हम लोगों को आंदोलन करने पर मजबूर कर रहा है। किसानों ने एसडीओ बदलापुर से सम्पर्क करने की कोशिश की लेकिन उनका मोबाइल बंद मिला। किसानों ने शासन—प्रशासन से ऐसे गैरजिम्मेदार अधिकारियों को यहां से हटाने और विद्युत व्यवस्था सही कराने की मांग की है।


Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534